Saturday, Jun 10, 2023
-->
style Hacks For Short Girls To Appear Taller Without Wearing High Heels

अब बिनी High Heels के छोटी हाइट वाली लड़कियां लगेंगी लंबी, पढ़ें ये फैशन Hacks

  • Updated on 3/25/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हमने अक्सर यह देखा है कि छोटी कद वाली लड़कियां अपनी हाइट से ज्यादा दिखने के लिए हाई हील्स वाले फुटवियर पहनती हैं। लेकिन कहीं ना कहीं हील्स शरीर के लिए नुकसानदायक साबित होती है। आप इसे रोजाना कैरी नहीं कर सकते। ऐसे में आज हम उन सभी छोटी हाइट वाली लड़कियों के लिए इस समस्या का हल लेकर आए हैं...आज हम आपको इसी से जुड़े कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। 

लॉन्ग कुर्ती
अगर आपकी कद छोटी है और आपको लंबा दिखना है तो आप लॉन्ग कुर्ता कैरी कर सकती हैं। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए आप जींस या चूड़ीदार पजामी पहन सकते हैं। 

डार्क कलर
गहरे कलर के कपड़े पहनने के दो फायदे हैं। पहली बात तो यह कि इसे पहनने के बाद पतले लगेंगे और आपकी हाइट भी लंबी लगेगी। 

अनारकली सूट 
अगर आप किसी पार्टी में एथनिक वियर पहनना चाहते हैं लेकिन आपको हील्स नहीं कैरी करनी है तो अनारकली सूट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। 

हाई वेस्ट जींस
आजकल हाई वेस्ट जींस ट्रेंड में है। आप इसे कैरी कर के लंबी दिख सकती हैं। इस जींस के साथ आप क्रॉप टॉप या ओवर साइज टी शर्ट  सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इसमें लड़कियां अपनी कद से ज्यादा लंबी लगती हैं। 

comments

.
.
.
.
.