नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वैसे तो बारिश का मौसम सभी को अच्छा लगता है पर ये मौसम कई परेशानियां भी लेकर आता है। इस मौसम में खुजली, रैशेज और चेहरे के साथ शरीर पर एलर्जी की समस्या आम है। बारिश के साथ 35 डिग्री तापमान या इससे भी अधिक होने पर, नमी के कारण लगातार पसीना टपकता है और हमारे चेहरे से सीबम निकलने लगता है। सूरज की हल्की रोशनी इसे और बिगाड़ देती है। इसकी वजह से सन टैन, जलन, और यहां तक कि त्वचा में नमी की कमी हो जाती है।
80 प्रतिशत से अधिक डॉक्टर तनाव के शिकार, अपने काम को लेकर रहते हैं फिक्रमंद
इतना ही नहीं, गैस्ट्रिक एसिडिटी इस मौसम में हमारी त्वचा को स्किन डिसऑर्डर के लिए और भी सक्रिय बना देती है। हर दिन हमारा शरीर गर्मी और मौसम के अन्य परिवर्तनों को लेकर प्रतिक्रिया करता है। हमारा शरीर हमेशा अधिक तापमान के साथ तालमेल नहीं बिठा पाता, खासकर यदि हम दिन में लगातार नमी बनाए रखने की जरूरत को लेकर सतर्क नहीं रहते हैं।
नमी और गर्मी मिलकर हमारे शरीर से वाष्पीकरण को रोक देते हैं। यह शरीर को ठंडा रखने की व्यवस्था होती है। अगर त्वचा से वाष्पीकरण नहीं हो रहा है तो हमारे शरीर का आंतरिक तापमान बढ़ जाता है। इससे चेहरे, गर्दन और छाती पर लाल दानों के साथ त्वचा पर खुजली होने की समस्या पैदा होती है। साथ ही जब व्यक्ति खड़ा हो रहा होता है तो मस्तिष्क तक रक्त संचार में कमी होने पर सिनोकॉप, यानी बेहोशी और अचेतना होती है। आयुर्वेद के अनुसार, गर्मी का मौसम ‘पित्त दोष’ का होता है, जो कि अग्नि तत्व से संबंधित होता है।
यह मेटाबॉलिज्म और शरीर में होने वाले परिवर्तनों के लिए जिम्मेदार होता है, इसमें पाचन भी शामिल है। कई सारी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां पित्त दोष से संबंधित है, जैसे सीने में जलन, शरीर का अत्यधिक तापमान, पसीना निकलना, त्वचा की परेशानियां जैसे त्वचा पर रैशेज हो जाना, कांटेदार फुंसियां और मुहांसे।
गलतियां स्वीकार कर करें सुधार की शुरुआत
इससे पेट में अत्यधिक एसिडिटी हो जाना और पेप्टिक अल्सर, रूखे बाल, असहजता और गुस्सा आने जैसी समस्याएं भी पैदा होती हैं। इसलिए जरूरी है कि आप इस मौसम में आराम करें और तनाव से बचें। एसिडिटी की समस्या चेहरे के पीएच स्तर से जुड़ी होती है, जो अधिक एलर्जी, टैनिंग और चेहरे की चमक को खत्म करने का काम करती है। इसलिए तरल पदार्थों, फलों के रस, सलाद और हाई फाइबर वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करें।
(चेज एरोमाथैरेपी कॉस्मेटिक्स के संस्थापक डॉ. नरेश अरोड़ा से बातचीत पर आधारित)
युवती के प्रोफाइल से भेजते थे फ्रैंड रिक्वेस्ट
स्पाइस जेट के विमान से उतरे यात्रियों को लेने नहीं पहुंची एयरलाइन की...
केंद्र को राज्यों पर नीतियां नहीं थोपनी चाहिए: ममता बनर्जी
योगी सरकार के मंत्री सचान के कोर्ट से ‘गायब’ होने के मामले की...
फिर से केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं होंगे, लेकिन भाजपा के साथ...
भारतीय पुरूष हॉकी टीम और राष्ट्रमंडल स्वर्ण के बीच आस्ट्रेलिया की...
परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर डीयू विधि संकाय के छात्रों की...
योगी सरकार के मंत्री के खिलाफ गैर जमानती वारंट, 10 को कोर्ट में पेश...
संसद निष्क्रिय हो गई है; लोकतंत्र ‘सांस लेने के लिए संघर्ष’ कर रहा:...
गुजरात में केजरीवाल ने कीं आदिवासियों के लिए कई घोषणाएं