Friday, Sep 29, 2023
-->
tb-vaccination-may-reverse-the-effects-of-type-1-diabetes

डायबिटीज को पलट सकता है टीबी का टीका

  • Updated on 6/25/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीबी को रोकने और ब्लैडर कैंसर के इलाज के लिए प्रयोग किए जाने वाले टीके को अमेरिका में टाईप 1 मधुमेह को दूर करने की क्षमता का परीक्षण करने के लिए सहमति दे दी गई है।

यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने टाईप 1 मधुमेह को दूर करने के लिए सामान्य टीका बैसिलस कैल्मेट-गुरिन (बीसीजी) की क्षमता को दूसरे चरण के ​​परीक्षण के लिए मंजूरी दे दी है। पांच साल चलने वाले परीक्षण में जांच किया जाएगा कि बीसीजी टीकाकरण दोहराए जाने वाले 18 से 60 उम्र के लोगों में टाइप 1 मधुमेह में सुधार हो सकता है या नहीं।

अब मरीजों को नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार, अस्पतालोंं में बढ़ेगी ओटी टेबल की संख्या

शोधकर्ता पहले ही चूहों पर बीसीजी टीकाकरण से टाईप 1 मधुमेह का उलटा असर देख चुके हैं। वो इंसानों में भी इसके एक चरण का सफल परिक्षण कर चुके हैं। बीसीजी अभी एफडीए द्वारा टीबी को रोकने और ब्लैडर कैंसर के इलाज के लिए पारित है।

लंबी अवधि के टाइप 1 मधुमेह वाले लगभग 150 लोगों को बीसीजी या प्लेसबो के चार हफ्तों में दो इंजेक्शन दिए गए और फिर अगले चार वर्षों के लिए सालाना एक इंजेक्शन दिया जाएगा। पांच साल की परीक्षण अवधि में मरीजों की बारीकी से निगरानी की जाएगी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.