Thursday, Mar 23, 2023
-->

क्या कहती हैं अापकी खूबसूरत अांखें, जानने के लिए पढ़ें

  • Updated on 6/21/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। अाई मेकअप के कई  तरह के होते हैं। अाप अपने अांखों को अपनी पर्सनैलिटी और पसंद के मुताबिक ब्यूटीफुल लुक दे सकती हैं। अाप कैट स्टाइल में आइलाइनर लगा सकती हैं, विंग्ड या ग्राफिक स्टाइल में लाइनर लगाकर अांखों को हाइलाइट कर सकती हैं, क्लासिक और स्मोकी लुक दे सकती हैं।

अांखों को सुंदर बनाने के वैसे तो कई तरीकेे हैं और इनमें से सभी स्टाइल अापकी  पर्सनालिटी के बारे में बहुत कुछ बयान करते हैं। कुछ लड़कियों को अाई मेकप में रोजाना कुछ नया और ट्रेंडी स्टाइल पसंद आता है, वहीं कुछ लड़कियों को खास मौकों पर कुछ अलग-रूटीन से हट कर लगाना अच्छा लगता है। 

विंग्ड

आप बिना किसी ड्रमैटिक लुक ब्यूटीफुल और अट्रैक्टिव दिखना चाहती हैं तो यह लुक अपना सकती हैं। आप सोशल पर्सन हैं सोशल गैदरिंग करती रहती हैं और पार्टी करना बहुत पसंद है और वहां सबके अाकर्षण के केंद्र में अाप रहना चाहती हैं तो अाप विंग्ड लाइनर लगाना लगा सकती हैं।  

 कैट आई

कैट आई मेकअप रोजाना भी लगाया जा सकता है। यह लगाने के स्टाइल पर डिपेंड करता है, इसमें अाप बोल्ड लुक भी दे सकती हैं। इसमें अाप चाहें तो अांखों को कलरफूल अाइलाइनर से भी खूबसूरत लुक दे सकती हैं। कैट अाई मेकअप बिना किसी भारी-भरकम फीलिंग के, ये आपकी पर्सनालिटी को एक यूनिक लुक देता है। 

 क्लासिक स्टाइल

क्लासिक स्टाइल की पतली लाइनर अांखों में लगाने वाली लड़कियां अपनी लाइफ में बैलेंस रहना पसंद करती हैं। यह लुक इंडिकेट करता है कि अाप अपने डेली स्टाइल में कम्फर्ट को प्राथमिकता देती हैं और सिम्पल लुक में जो अच्छा दिखाए, आपकी पहली पसंद होती है। आपको बहुत यूनिक दिखने की बजाय रूटीन लाइफ जीना ज्यादा पसंद होता है। 

 ग्राफिक आईज़

यह स्टाइल इंडिकेट करता है कि आप काफी अर्टिस्टिक हैं। आप अपनी लाइफ को किसी खाली कैनवस की तरह देखती हैं और इसमें अपनी पसंद से रंग भरना चाहती हैं। 

आइलाइनर और काजल

यह इंडियन स्टाइल को इंडिकेट करता है। यह आंखों को बोलता हुआ सा लुक देता है। यह अपकी दोहरी पर्सनैलिटी को भी दिखाता है। एक तरह जहां आपको यह शांत दिखाता है तो वहीं आपकी एक वाइल्ड पर्सनालिटी को भी यह इंडिकेट करता है।

स्मोकी आइज

स्मोकी आइज लुक अापकी पर्सनालिटी के बारे में बहुत कुछ कहता है। आप शब्दों की बजाय अपनी अांखों से बहुत कुछ कहना चाहती हैं।  यह इंडिकेट करते हैं की अापको रिस्क लेना और एडवेंचरस लाइफ बहुत पसंद है और अाप हर चीज में थ्रिल ढूंढती हैं।  

फुल कवर

यह लुक अापको बोल्ड लुक देता है। यह लुक इंडिकेट करता है कि आप कुछ भी नया एक्सपेरिमेंट करने से बचना चाहती हैं। इसमें अाप चाहे तो ब्लैक लाइनर और काजल लगा सकती हैं या फिर कलरफुल पेंसिल यूज कर सकती हैं।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.

comments

.
.
.
.
.