Saturday, Dec 02, 2023
-->
valentines day for singles

Valentine's Day: सिंगल हैं तो ऐसे मनाएं वैलेंटाइन डे, नहीं सताएगा अकेलापन

  • Updated on 2/14/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज 14 फरवरी को दुनियाभर में वैलेंटाइड डे (Valentines day) सेलिब्रेट किया जा रहा है। कपल्स के लिए यह दिन बेहद खास होता है। इस दिन हर प्यार करने वाले अपने पार्टनर से दिल की बात खुलकर बयां करते हैं। लेकिन कुछ इस प्यार के त्योहार को सेलिब्रेट नहीं कर पाता। जी हां, जितने भी सिंगल लोग (valentines day for singles) हैं, उन्हें यह समझ ही नहीं आता कि वह इस दिन को आखिर कैसे मनाए। 

सिंगल हैं तो खुद के साथ मनाएं वैलेंटाइन डे
ऐसे में अगर आप भी सिंगल हैं तो हमारे पास आपके लिए कुछ टिप्स हैं, जिसे फॉलो करके आप भी आज का दिन सेलिब्रेट कर सकते हैं। वैलेंटाइन डे वाले दिन आप अगर अकेला महसूस कर रहे हैं और आपके पास कोई नहीं हैं तो इस दिन को सेलि्रेट करने के लिए, तो उदास होने की जरूरत नहीं है। आप आज के दिन को सेल्फ केयर डे के रूप में मना सकते हैं। 

जी हां, किसी और को तोहफा देने से अच्छा आज खुद के लिए गिफ्ट खरीदिए। इस तरह आप खुद को पैंपर कर सकते हैं। यकीन मानिए ऐसा करने से आप बहुत स्पेशल और अच्छा महसूर करेंगे। वहीं इस दिन को और भी खास बनाने के लिए सिंगल लोग अपने किसी खास दोस्त या फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर सकते हैं। आप उन्हें स्पेशल डिनर पर ले जा सकते हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.