Monday, Dec 11, 2023
-->
weight gain tips sosnnt

पतले होने के कारण अगर आपका भी बन रहा मजाक तो खाएं ये खाना, दिखेगा असर

  • Updated on 1/7/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कई लोगों के लिए जैसे मोटापा बड़ी समस्या होती है, उसी तरह कुछ ऐसे भी हैं जिनके लिए उनका कम वजन और उम्र के अनुसार पतला दिखना, उनके जीवन की समस्या बन जाती है। वहीं पतले लोग को कई बार बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ता है। वहीं कई लोग पतले होने की वजह से कुपोषण के मरीज भी लगने लगते हैं और इस वजह से वह अंदर ही अंदर टूटने लगते हैं। यदि आपको भी कम वजन के कारण सभी चिढ़ाते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको कुछ घरेलू तरीके बताएंगे जो आपके वजन बढ़ाने (weight gain tips) में मददगार साबित होगा। 

पुरुषों के चेहरे के लिए यहां पढ़ें Beauty Tips, जो उन्हें बनाएंगी जीरो से हीरो

रोटी (roti)
अगर वजह बढ़ाना है तो रात के खाने पर ज्यादा ध्यान दें। सोने से पहले लाइट खाना इग्नोर करें तो अपनी अपने डिनर में ऐसे आहारों को शामिल करें जिनसे आपको खूब कैलोरी मिलती हो। इसके लिए बेस्ट है गेहूं की रोटी। अगर आप जिनर में रोहूं की रोटी खाएंगे तो यकिए मानिए आपका वजह तेजी से बढ़ने लगेगा। वहीं रोटी के साठ आप अंडे की भुर्जी या फिर पनीर की सब्जी भी खा सकते हैं। 

ARCHAEOLOGY OF BREAD - Roti / Chapati - Chef's Mandala

घी
घी में फैट और कैलोरी काफी होती हैं लेकिन ध्यान रखें कि खाने में घी की मात्रा सीमित होनी चाहिए वरना ये नुकसान भी पहुंचा सकता है। घी वजन बढ़ाने के लिए फायदेमंद साबित होगा क्योंकि इसमें saturated fats हैं जो आपका बजन बढ़ाने में मददगार साबित होगा। रोज एक चम्मच घी का सेवन करें। या तो आप इसे खाने में मिलाकर खा सकते हैं यह फिर चीनी के साथ मिलाकर भी खा सकते हैं। 

Is Ghee Healthy? Here's What the Science Says | Time

ठंड के मौसम में संतरे के छिलके और कच्चे दूध से चमकाएं अपनी रुखी और बेजान त्वचा

केला
केला भी काफी हद तक वजन बढ़ाने में कारगर है। अगर आप रोजाना केले का सेवन करेंगे तो आपका वजह बढ़ेगा। केले को  आप दूध के साथ भी खा सकते हैं या फिर इसका शेक बनाकर भी इसे पी सकते हैं। ताकत के साथ साथ यह आपको वजन को भी बढ़ाएगा। 

Banana with Milk in Hindi: क्या दूध के साथ केला खाना चाहिए, दूध-केला खाने  के फायदे व नुकसान

अंडा
सेहत के साथ साथ अंजा आपके वजन को भी बढ़ाने में मददगार है। लेकिन ध्यान रहे कि कच्चा अंडा गलती से भी ना खाएं, यह आपके स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदायक है क्योंकि इसका सेवन करने से आपको कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। वहीं रोजाना एक अंडा का सेवन जरूर करें। 

Sapne Mein anda khana ( egg dream) सपने में अंडे खाना | Eggs, Grocery  budgeting, Food

किशमिश
वहीं वजह बढ़ाने का सबसे अच्चा तरीका एक मुट्ठी किशमिश भी है। इसे डेली अपने रूटीन में सामिल कर लें क्योंकि ऐसा करने से आपका वजह तेजी से बढ़ेगा। वहीं पहले किशमिश को रातभर पानी में भिगो दें और सुबर उठकर इसे खालें।

यहां पढ़ें लाइफस्टाइल से जुड़ी 10 बड़ी खबरें 

अगर आपको भी चाहिए Bebo की तरह पतला चेहरा, तो Follow करें यह आसान एक्सरसाइज 

प्याज काटते समय आजमाएं ये आसान तरीकें, नहीं बहेंगे आंसू

जानें हेयर कंडीशनर भी आ सकता है आपके कई काम

इस दिशा में सोएंगे तो होगी धन की प्राप्ती 

कम बजट में लेना चाहते हैं ट्रिप का मजा, तो इस न्यू ईयर जाएं इन खूबसूरत जगहों पर

अब साड़ी में मोटी महिलाएं भी दिखेंगी पतली, Follow करें ये खास टिप्स

शादीशुदा व्यक्ति को डेट करने से पहले जान लें इसका परिणाम

ठंड में अमरूद का सेवन करने से ठीक हो जाएगी बवासीर, जानें और भी फायदें 

इन कारणों से Single लोग रहते हैं ज्यादा स्वस्थ और खुश

सर्दियों में खांसी-जुकाम से हैं परेशान तो अपनाएं ये रामबाण घरेलू नुस्खे

 

 


 

comments

.
.
.
.
.