Thursday, Mar 23, 2023
-->
why you should never sleep with your room heater on

Room Heater पहुंचा सकता है नुकसान, Smoking करने वाले रहे सावधान

  • Updated on 12/20/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सर्दियों के मौसम का अपना अलग ही मजा है। यह मौसम हर किसी को पसंद आता है। सर्दियां होती तो अच्छी हैं लेकिन दिसंबर और जनवरी की कड़ाडे की ठंड हालत खराब कर देती है। ऐसे में खुद को ठंड से बचाकर रखने के लिए रूम हीटर की जरूरत तो पड़ती ही है। बिना रूम हीटर के दिसंबर-जनवरी की ठंड निकाल पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे में देश का हर दूसरा व्यक्ति अपने घर में भट्टी या हीटर का इस्तेमाल करता है। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि रूम हीटर से आपकी मौत भी हो सकती है। जी हां, रूम हीटर का अगर सही तरीके से इस्तेमाल ना किया जाए, तो जानें भी जा सकती हैं। तौो आइए जानते हैं कि आखिर कैसे रूम हीटर हो सकता है हानिकारक....

Space Heater Safety in the Workplace | Travelers Insurance

स्मोकिंग करने वालों के लिए हानिकारक
हीटर से कॉर्बन मोनोक्साइड गैस फॉर्म होता है जो सेहत के लिए बेहद हानिकारक है। जो लोग स्मोकिंग करते हैं यह जिन्हें हार्ट से संबंधित बीमारियां है, उनके लिए यह गैस जानलेवा साबित हो सकता है। यह गैस बच्चे और बूढ़ों के लिए भी काफी हानिकारक माना जाता है।

Why Sleeping With a Room Heater On Is Bad for You

ब्रेन हेमरेज का खतरा
इतना ही नहीं, हीटर से निकलने वाले कॉर्बन मोनोक्साइड से नींद में होने वाली मौत भी होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह जहरीली गैस शरीर में खून की सप्लाई को बंद कर सकती है, जिस वह से सर तक खून ना पहुंचने की वजह से ब्रेन हेमरेज का खतरा बढ़ सकता है। 

best electric heater 2022: Best Electric Heaters in India - The Economic  Times

रातभर अगर आप रूम हीटर जलाकर रखते हैं तो इससे आपको स्कीन एलर्जी और कन्जंक्टिवाइटिस जैसी समस्या हो सकती है। कन्जंक्टिवाइटिस में आंखों की कंजक्टिवा में सूजन आ जाती है।

ये हैं संकेत
असहज महूसस होना
उल्टी होना
चक्कर आनाा
पेट में दर्द होना
सिर का दर्द

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.