Friday, Mar 24, 2023
-->

अगर आप भी पुराने आइलाइनर का करती हैं इस्‍तेमाल, तो हो जाइये सावधान

  • Updated on 6/25/2016

Navodayatimesनर्इ दिल्‍ली, टीम डिजिटल।  जैसे ही किसी प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट आती है तो हम उसे तुरंत फैंक देते हैं, परंतु कॉस्मैटिक प्रोडक्ट्स के प्रति महिलाओं का मोह इतना ज्यादा होता है कि वे उन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल करती रहती हैं।

छोटी-छोटी ब्‍यूटी प्राॅॅब्‍लम से इन टिप्‍स के जरिए पाइए छुटकारा

उनकी एक्सपायरी डेट की तरफ ध्यान भी नहीं देतीं। बहुत-सी महिलाएं तो ऐसी होती हैं जो ढेर सारे कॉस्मैटिक प्रोडक्ट्स खरीद लेती हैं, परंतु उनमें से बहुत सारे तो नियमित रूप से इस्तेमाल भी नहीं किए जाते, जिस कारण वे रखे-रखे ही खराब हो जाते हैं। यदि महिला वर्किंग नहीं है तो फाऊंडेशन, मस्कारा एवं आईलाइनर आदि को कोई भी महिला रोजाना इस्तेमाल नहीं करती। 

मेकअप प्रोडक्ट को सही ढंग से इस्तेमाल करने के लिए उनकी गाइडलाइन्स को अवश्य फॉलो करें तथा उनकी एक्सपायरी डेट भी जरूर देख लें। साथ ही आपको यह जानकारी भी रखनी चाहिए कि कौन से प्रोडक्ट को कितने समय तक अपनी मेकअप किट में रखा जा सकता है।

क्या कहती हैं अापकी खूबसूरत अांखें, जानने के लिए पढ़ें

सालों तक प्रोडक्ट को किट में रखने से वे खराब होने पर त्वचा पर दुष्प्रभाव डालते हैं। यही कारण है कि मेकअप प्रोडक्ट को समय रहते रिजैक्ट करना भी आना चाहिए ताकि आपकी त्वचा को उसका नुक्सान न उठाना पड़े। 

Navodayatimes

मस्कारा 

तीन महीने तक ही एक मस्कारा को इस्तेमाल करें। उसके बाद इसके इस्तेमाल करने से पलकें झड़ सकती हैं और आंखों में लालिमा आ सकती है। साथ ही संक्रमण होने का डर भी बना रहता है।

फाऊंडेशन

फाऊंडेशन को एक वर्ष से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसे हाथों से भी नहीं लगाना चाहिए, नहीं तो इंफैक्शन होने का डर बना रहता है। साथ ही इसे ठंडे और सूखे स्थान पर रखना चाहिए।

आईलाइनर

लिक्विड हो या पैंसिल आईलाइनर इन दोनों को ही अधिकतम 8 महीने तक इस्तेमाल करना चाहिए। जब यह हल्का-सा ड्राई हो जाता है तो इसका इस्तेमाल करना बंद कर दें, नहीं तो आंखों में भारीपन होने लगता है।

कंसीलर

कंसीलर को कोई भी नियमित इस्तेमाल करना नहीं चाहता। इसे खरीदने के बाद अधिकतम 12 से 18 महीने तक ही मेकअप किट में रखें। इसके बाद इसे हटा दें, अन्यथा आपकी त्वचा पर पैचेज भी पड़ सकते हैं।

ब्लश और ब्रोंजर

ब्लश और ब्रोंजर को आप 2 वर्ष  तक मेकअप किट में रख सकती हैं, परंतु इसे ड्राई एंड कूल प्लेस पर रखना चाहिए। यदि यह सूख जाता है तो इसे तुरंत हटा दें। इसके ब्रश गंदे न होने दें, गंदे होने पर उन्हें तुरंत बदल दें।

लिपस्टिक 

लिपस्टिक को एक वर्ष तक रख सकती हैं परंतु यदि आप इसे सीधे होंठों पर न लगा कर कॉटन बॉल से लगाती हैं तो इसे काफी लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है।

आई शैडो

अगर पाऊडर आई शैडो है तो उसे दो वर्ष और क्रीम शैडो को एक वर्ष तक स्टोर कर सकते हैं। इनके ब्रशों को बिल्कुल क्लीन रखें ताकि आपको बैक्टीरियल इंफैक्शन न होने पाएं।

लिप ग्लॉस 

लिप ग्लॉस को 6 महीने में ही बदल दें, नहीं तो होंठ काले पड़ सकते हैं या उनमें कोई और समस्या आ सकती है।
   

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.
comments

.
.
.
.
.