नई दिल्ली/नेशनल ब्यूरो। कांग्रेस ने सेना में संविदा पर चार साल के लिए ‘अग्निवीरों’ की भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ की कड़ी आलोचना करते हुए इसे युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बताया और तत्काल प्रभाव से इस योजना संबंधी फरमान को वापस लेने की मांग की है। पार्टी ने कहा कि इस योजना की घोषणा के बाद से ही युवाओं में भारी असंतोष और आक्रोश है।
अग्निपथ योजना के लिए खुद को तैयार करें क्षत्रिय : राजा मानवेंद्र सिंह कांग्रेस के 20 वरिष्ठ नेताओं और प्रवक्ताओं ने रविवार को ‘अग्निपथ’ के खिलाफ कई शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। ‘अग्निपथ की बात: युवाओं के साथ विश्वासघात’ पर कांग्रेस ने अग्निपथ योजना को लेकर सरकार पर हमला तेज कर दिया है। पार्टी ने कहा कि वह बिना विचार-विमर्श के थोपी गई, युवा विरोधी व राष्ट्र विरोधी योजना के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन करेगी। पार्टी प्रवक्ता शक्ति ङ्क्षसह गोहिल ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस युवाओं के साथ खड़ी है और इस तुगलकी फैसले को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। गोहिल ने कहा कि ऐसे समय में जब चीन हमारी सीमाओं में घुस आया है। अग्निपथ योजना राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने जैसी है।
राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में AAP के दुर्गेश ने मारी बाजी, BJP को दिया MCD चुनाव का चैलेंज उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से मांग करता हूं कि अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए और भाजपा के जो भी मंत्री या प्रवक्ता कहते हैं कि अग्निपथ योजना अच्छी है, वे अपने बेटे-बेटियों को इस योजना के तहत भर्ती करवाएं। गोहिल ने भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय की उस टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगने के लिए कहा, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अपने पार्टी कार्यालय में सुरक्षा नौकरियों के लिए ‘अग्निवीर’ को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि जिस नेता ने कहा है कि भाजपा कार्यालयों में गार्ड के रूप में अग्नि वीरों को नियुक्त किया जाएगा, उन्हें प्रधानमंत्री द्वारा बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए और प्रधानमंत्री को माफी मांगनी चाहिए।
उपचुनाव : भाजपा को 5 सीट मिली, यूपी की रामपुर, आजमगढ़ सीटों से भी दर्ज की विजय जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, हरियाणा से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर केंद्र पर हमला बोला और कहा कि सरकार ने नीतियों का मसौदा तैयार करने के लिए दूसरे देशों की नकल की। उन्होंने कहा कि सरकार ने ‘नकलची बंदर’ का रवैया अपनाया है, लेकिन यह हिंदुस्तान है। कभी यह कृषि कानूनों के संदर्भ में अमेरिका का उदाहरण देती है, तो कभी सैन्य सेवा के संदर्भ में इजराइल की बात करती है।
PM मोदी कर सकते हैं स्वतंत्रता दिवस पर ‘हील इन इंडिया‘, ‘हील बाय...
भारत दुनिया में पहले पायदान पर आ सकता है, एकजुट होना पड़ेगा :केजरीवाल
विविधता को समेटने के लिए भारत की सराहना करती है दुनिया : भागवत
राज्य सरकारें अपनी राजकोषीय क्षमता से बाहर जाकर ‘मुफ्त सौगात’ न...
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की रालोजपा ने पार्टी में टूट के...
विभाजन पीड़ितों की स्मृति में सेंट्रल पार्क में निकली मौन यात्रा,...
महाराष्ट्र में मंत्रियों के विभागों का आवंटन, फडणवीस को गृह और वित्त...
क्षेत्रीय दलों को कमजोर करने के शिअद के आरोपों का भाजपा ने किया खंडन...
नयी नीतीश सरकार में कांग्रेस के होंगे तीन मंत्री : कांग्रेस नेता...
दिग्गज शेयर निवेशक राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन