Thursday, Jun 01, 2023
-->
''''om'''' and ''''allah'''' and manu and prophet adam are the same: arshad madani

'ओम' और 'अल्लाह' तथा मनु और पैगंबर आदम एक ही हैं: अरशद मदनी

  • Updated on 2/12/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जमीयत उलेमा-ए-हिंद (एएम समूह) के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने प्रसिद्ध जैन मुनि आचार्य लोकेश मुनि की मौजूदगी में 'ओम' और 'अल्लाह' तथा मनु और पैगंबर आदम को एक बताते हुए रविवार को दावा किया कि बहुसंख्यक समाज के "पूर्वज हिंदू नहीं थे, बल्कि मनु थे, जो एक ओम यानी अल्लाह की इबादत करने वाले थे।"

भाषणों से अंश हटाने, सांसद के निलंबन से दिखता है भाजपा का 'तानाशाही चेहरा': कांग्रेस 

  •  

आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत के घर वापसी संबंधी बयान पर मदनी ने कहा कि इस्लाम भारत के लिए कोई नया मज़हब नहीं है, बल्कि अल्लाह ने पैगंबर आदम यानी मनु को यहीं उतारा, उनकी पत्नी हव्वा को उतारा, जिन्हें वे (हिंदू) हमवती कहते हैं और वे सारे नबियों, मुसलमानों, हिंदुओं, ईसाइयों के पूर्वज हैं।

अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में JPC जांच की मांग को लेकर AAP ने रैली निकाली

मौलाना मदनी के बयान पर आचार्य लोकेश मुनि (जैन मुनि) ने असहमति जताते हुए कहा कि भगवान ऋषभदेव पहले तीर्थंकर थे, जिनके पुत्र भरत के नाम पर इस भारत देश का नाम पड़ा है और मदनी को शास्त्रार्थ के लिए आमंत्रित करते हुए जमीयत के 36वें अधिवेशन से चले गए। 

सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश नजीर समेत 6 नए चेहरों को राष्ट्रपति ने बनाया राज्यपाल

comments

.
.
.
.
.