Sunday, May 28, 2023
-->
2015-registered-32-077-rape-cases

2015 में देश में हुए 32,077 रेप और 1706 गैंगरेप

  • Updated on 4/27/2016

नई दिल्ली, टीम डिजिटल : सरकार ने आज बताया कि वर्ष 2015 में देश भर में बलात्कार के 32,077 मामलों की खबर मिली है। दिल्ली और मुंबई में सबसे ज्यादा अपराध और यौन शोषण के मामले होते हैं।

गृह राज्य मंत्री हरिभाई परथीभाई चौधरी ने राज्यसभा को बताया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2015 में देश भर में बलात्कार के कुल 32,077 मामलों की खबर मिली। इनमें से ।,706 मामले सामूहिक बलात्कार के हैं।

अपराध की नगरी है दिल्ली और मुंबई 

उन्होंने बताया कि पीड़ित को मुआवजा देने के लिए और उसकी मदद के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की योजनाओं को सहयोग के लिए केंद्र सरकार ने गृह मंत्रालय के अंतर्गत एक केंद्रीय पीड़ित मुआवजा कोष स्थापित किया है जिसकी कॉर्पस राशि 200 करोड़ रूपये है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.
comments

.
.
.
.
.