Tuesday, Oct 03, 2023
-->
750-bike-riders-took-out-tricolor-bike-rally-led-by-sirsa-kishan-reddy-flagged-off

सिरसा की अगुवाई में 750 बाइक सवारों ने निकाली तिरंगा बाइक रैली, किशन रेड्डी ने दिखाई हरी झंडी 

  • Updated on 8/6/2022

नई दिल्ली /सुनील पाण्डेय : केन्द्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने शनिवार को भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा की अगुवाई वाली तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केसरी दस्तार सजा कर 750 से ज्यादा बाइक सवारों ने इस तिरंगा रैली में शिरकत की। इस मौके पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए आहवान 'हर घर तिरंगा को मद्देनजर रखते हुए तिरंगा बाइक रैली निकालने का फैसला किया। यह बाइक रैली तालकटोरा स्टेडियम से शुरु होकर इंडिया गेट पर समाप्त हुई। सिरसा ने बताया कि तिरंगा बाइक रैली का मुख्य आकर्षण केसरी दस्तार सजाए हुए बाइक सवार रहे। ऐसा करने का मकसद स्वतंत्रता संघर्ष में सिखों के योगदान को सम्मानित करने का था। दिल्ली की सड़कों पर केसरी दस्तार का खूबसूरत नजारा था जो स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ और आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए एकत्रित हुए थे।
उन्होंने कहा कि केसरी दस्तार सजाने का फैसला इसलिए किया गया क्योंकि गुरु साहिबान ने हमें केसरी रंग दिया है। आने वाले दिनों में देश भर में सिखों द्वारा बाइक रैली सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर सांसद प्रवेश वर्मा भी मौजूद रहे। इस दौरान दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों सहित दिल्ली के सिखों ने इस तिरंगा बाइक रैली में शिरकत की।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.