Thursday, Sep 21, 2023
-->

गोरखपुर के बाद राजस्थान के अस्पताल में 51 बच्चों की मौत

  • Updated on 9/1/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। गोरखपुर, रायपुर और बिलासपुर  में बच्चों की मौत के बाद अब राजस्थान में भी अस्पताल में बच्चों की मौत की सनसनी मामला सामने आया है। बांसवारा में महात्मा गांधी चिकित्सालय के अंदर के अंदर 81 दिनों में 51 बच्चों की मौत की खबर है।

बच्चों के मौत की खबर का मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार डॉक्टरों का कहना है कि मौत कुपोषण की वजह से हो रही है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है कि 51 बच्चों की मौत का कारण क्या है। आपको बता दें कि बच्चों से जुड़ी चिंतानजनक देश के दूसरे राज्यों से भी आ रही हैं। 

रोहिंग्या मुस्लिम मुद्दा: फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा SC

कई राज्यों में हो चुकी ऐसी घटनायें...

गौरतलब है कि गोरखपुर के बीआरडी हॉस्पिटल में तो सिर्फ अगस्त के महीने में ही 415 बच्चों की मौत हो गई थी। इस मामले पर योगी सरकार घिर गई थी। कुछ बच्चे ऐसे थे जिनकी मौत कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई थी। योगी सरकार की तरफ से बयान आया था कि अगस्त में तो बच्चों की मौत होती ही है। इसपर भी उनको घेर लिया गया था।

आतिशी मार्लेना ने कहा- नौकरशाहों की जवाबदेही होनी चाहिए तय

वहीं झारखंड के दो अस्पतालों में इस साल अब तक 800 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई और इसमें से ज्यादातर मौतें इंसेफलाइटिस की वजह से हुई हैं। राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) के निदेशक बी. एल. शेरवाल ने कहा कि रिम्स में इस साल अब तक 660 बच्चों की मौत हुई है। जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल में बीते चार महीनों में 164 मौतें होने की खबर है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.