Sunday, Oct 01, 2023
-->
ac special trains running for varanasi, katra and udhampur

वाराणसी, कटरा और उधमपुर के लिए चल रही हैं एसी स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम- टेबल

  • Updated on 5/29/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली वाराणसी, माता वैष्णो देवी कटड़ा ऊधमपुर के बीच समर स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने का ऐलान किया है। नई दिल्ली- वाराणसी- नई दिल्ली साप्ताहिक, स्पेशल रेलगाड़ी 8 फेरे लगाएगी।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 04052 नई दिल्ली से वाराणसी स्पेशल रेलगाड़ी 04 जून से 25 जून तक प्रत्येक रविवार को नई दिल्ली से शाम 7.20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 09.45 बजे  वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 04051 वाराणसी-नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी 5 जून से 25 जुन तक प्रत्येक सोमवार को वाराणसी से शाम 6.35 बजे चलकर अगले दिन नौ बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। एसी कोच वाली यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ तथा प्रतापगढ़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी। 

जबकि नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा नई दिल्ली गति शक्ति साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी 10 फेरे लगाएगी। यह ट्रेन 2 जून से 30 जून तक शुक्रवार को नई दिल्ली से रात्रि 11.15 बजे चलकर अगले दिन 11.25 बजे पहुंचेगी।

वापसी में 04072 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से यह रेलगाड़ी 3 जून से 1 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को शाम 06.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 06.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। एसी कोच वाली यह ट्रेन सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा उधमपुर स्टेशनो पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी। वहीं उधमपुर के लिए भी चलने वाली ट्रेन एक जून से 29 जून व 2 जून से 30 जून के बीच 10 फेरे लगाएगी। 

comments

.
.
.
.
.