नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी की अगुवाई वाला समूह राघव बहल की कंपनी क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में बाकी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा।
समूह की कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी सहायक कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड के बोर्ड ने इस संबंध में क्विंटिलियन मीडिया लिमिटेड के साथ एक बाध्यकारी सहमति पत्र (एमओयू) करने की मंजूरी दी है। इस एमओयू के तहत व्यवसाय और वित्तीय समाचार से संबंधित डिजिटल मीडिया मंच बीक्यू प्राइम का संचालन करने वाली कंपनी में बाकी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया जाएगा।
पिछले साल दिसंबर में अडाणी ने प्रसारक एनडीटीवी में लगभग 65 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी। एएमजी मीडिया ने पहले क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया लिमिटेड (क्यूबीएमएल) में 47.84 करोड़ रुपये में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी।
बीक्यू प्राइम को पहले ब्लूमबर्ग क्विंट के नाम से जाना जाता था, जो अमेरिका स्थित वित्तीय समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग मीडिया और बहल के क्विंटिलियन मीडिया के बीच एक संयुक्त उद्यम था। ब्लूमबर्ग पिछले साल मार्च में उस समझौते से बाहर हो गया था।
जीक्यूजी पार्टनर्स ने 1.1 अरब डॉलर में ली अडाणी पावर में हिस्सेदारी अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पावर में अमेरिकी निवेश फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स ने 1.1 अरब डॉलर का निवेश करते हुए 8.1 प्रतिशत हिस्सेदारी ली है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मामले से परिचित सूत्रों ने कहा कि जीक्यूजी पार्टनर्स ने शेयर बाजार में 31 करोड़ शेयरों की खरीदारी कर यह हिस्सेदारी हासिल की है।
यह बाजार से शेयर खरीद का अब तक का सबसे बड़ा सौदा है। अडाणी पावर के प्रवर्तक अडाणी परिवार के पास रखे इन शेयरों की बिक्री 1.1 अरब डॉलर यानी करीब 9,000 करोड़ रुपये में की गई। इसके पहले, जीक्यूजी पार्टनर्स ने समूह की एक अन्य कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) में भी 6.8 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया हुआ है।
डब्ल्यूएफआई चुनाव : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले बजरंग पुनिया और...
ऐसे कानून की जरूरत कि CBI राज्यों की सहमति के बिना जांच कर सके:...
जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा तत्काल बहाल हो, तुरंत चुनाव...
पुष्पा भारती को ‘यादें, यादें और यादें' संस्मरण के लिए व्यास सम्मान...
धीरज साहू के ठिकानों पर रेड जारी, नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पेश करने को ASI को एक सप्ताह का और...
उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री
महबूबा ने अनुच्छेद 370 पर न्यायालय के फैसले को मौत की सजा बताया, उमर...
कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करने के लिए भारतीय पुरातत्व...
‘अमृत काल' में देश लंबी छलांग लगाने को तैयार: PM मोदी