Wednesday, Mar 22, 2023
-->
allegations-of-political-espionage-against-manish-sisodia-are-blatant-lies-aam-aadmi-party

मनीष सिसोदिया पर लगे राजनीतिक जासूसी के आरोप सरासर झूठ: आम आदमी पार्टी 

  • Updated on 2/8/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी ने राजनीतिक जासूसी के आरोपों पर प्रतिक्रिया और कहा, पहले मोदी और अडाणी के बीच संबंधों की जांच ईडी, सीबीआई जांच करे वहां असली भ्रष्टाचार हुआ है। भाजपा की ओर से मनीष सिसोदिया पर राजनीतिक जासूसी कराने के आरोप लगाना सरासर झूठ है। 
       पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा कि पूरा देश जानता है कि राजनीतिक जासूसी मोदी जी करवाते है, मनीष सिसोदिया नहीं। एफआइआर तो मोदी जी के खिलाफ़ होनी चाहिए, न कि मनीष जी के खिलाफ । आम आदमी पार्टी ने कहा, भाजपा की ओर से लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। 
      आम आदमी पार्टी ने कहा, अब तक सीबीआई, ईडी और दिल्ली पुलिस ने हमारे खिलाफ  बहुत सारे मामले दर्ज किए हैं। भाजपा ने हमारे नेताओं के खिलाफ  करीब 163 मुकदमें दर्ज कराए और एक मामला साबित नहीं कर पाई। इनमें से लगभग 134 मामलों को अदालतों ने खारिज कर दिया है और बाकी मामलों में भी बीजेपी केंद्र सरकार कोई सबूत नहीं दे पाई है। ये सभी मामले राजनीति से प्रेरित हैं। सीबीआई और ईडी को मोदी और अडानी के बीच संबंधों की जांच करनी चाहिए, जहां असली भ्रष्टाचार हुआ है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.