Monday, May 29, 2023
-->
Among Purvanchal voters: BJP''s three stars, AAP leaders also handled the campaign

पूर्वांचल मतदाताओं के बीच: भाजपा के थ्री स्टार, आप के नेताओं ने भी संभाला प्रचार

  • Updated on 12/1/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में पूर्वांचली मतदाताओं को लेकर अब पूर्वांचली नेताओं की पूरी फौज उतर चुकी है। भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार और दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष, सांसद मनोज तिवारी, रविकिशन और निरहुआ जहां भाजपा की ओर से ताल ठोक रहे उम्मीदवारों के पक्ष में राजधानी में वोट मांग रहे हैं वहीं आम आदमी पार्टी के विधायकों की पूरी फौज के साथ पूर्व सांसद महाबल मिश्रा भी माहौल बनाने में जुटे हैं। 
       मनोज तिवारी ने हर्ष विहार, रोहताश नगर, ईस्ट करावल नगर, ख्याला वार्ड में जनता से मिलकर  भाजपा के लिए वोट मांगे। मनोज तिवारी ने सुबह से देर शाम तक करीबन 16 जनसभाओं, पदयात्राओं आदि में शिरकत की। वहीं रविकिशन ने बदरपुर, जैतपुर रचना मिश्रा, हरी नगर मिथिलेश सिंह में आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि उसने पूर्वांचलवासियों का अपमान किया है। बदरपुर क्षेत्र में भाजपा ने दो पूर्वांचली उम्मीदवारों को उतारा है जबकि आप ने किसी पूर्वांचली को टिकट नहीं दिया। उन्होंने भाजपा उम्मीदवारों को भारी बहुमत से सफल बनाने की अपील की है।
        दिनेश लाल निरहुआ ने बिजवासन से अपने प्रचार की शुरूआत की और मौजूद मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी जयवीर राणा के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होने दिल्ली में पूर्वांचलवासियों के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा ने झुग्गी, अनधिकृत कालोनियों में रहने वालों का हमेशा ध्यान रखा है और इस चुनाव में  भाजपा को जिताना है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत बनाना है।
       कांग्रेस के पूर्व सांसद और अब आम आदमी पार्टी के नेता महाबल मिश्रा द्वारका, उत्तम नगर में जनसंपर्क किया। विधायक संजीव झा ने बुराड़ी, संत नगर सहित कई वार्ड में पदयात्रा की तो विनय मिश्रा ने भी द्वारका, डाबड़ी में आप के लिए प्रचार किया। जबकि ऋतुराज झा ने मुबारकपुर, किराड़ी सहित आसपास के कई वार्ड में प्रचार किया। 
 

comments

.
.
.
.
.