नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार (modi government) ने एक बड़ा फैसला लेकर पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है। जी हां, हमारे देश के गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) ने आज राज्यसभा (rajya sabha) में एक बड़ा ऐलान करते हुए जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 (article 370) हटाने का संकल्प पेश किया है।
जम्मू-कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति के बीच अनुपम खेर ने किया ट्वीट, कहा- शुरुआत हो चुकी है
कुछ ने सरकार के इस फैसले की आलोचना की तो कई लोगों ने शांति की उम्मीद की वहीं इस ऐतिहासिक फैसले के बाद लोगों में भी हलचल देखने को मिल रही है। कुछ ने सरकार के इस फैसले की आलोचना की तो कई लोगों ने शांति की उम्मीद की। ऐसे में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इस बड़े फैसले पर अपनी प्रतीक्रियाएं दे रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड की बेबाक अदाकार कंगना रनौत ने भी इस फैसले पर खुलकर बोला है।
#JammuAndKashmir: मोदी सरकार के बड़े फैसले पर बॉलीवुड में भी मची हलचल, सामने आए ये रिएक्शन
कंगना रनौत ने भी इस फैसले पर खुलकर बोला उन्होंने इस असंभव कदम को एक ऐतिहासिक कदम बताया और पीएम मोदी की जमकर सराहना की। इसके साथ कंगना ने कहा कि 'धारा 370 को खत्म करना लंबे समय से था, यह आतंकवाद मुक्त राष्ट्र की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। वह सिर्फ एक दूरदृष्टा नेता नहीं हैं बल्कि उनके पास जरूरी साहस और क्षमता भी है जो उसे हकीकत बना सकती है जिसे आप सोच भी नहीं सकते। मैं इस ऐतिहासिक दिन पर जम्मू-कश्मीर सहित पूरे भारत को बधाई देती हूं। हम एक साथ मिलकर एक बहुत ही उज्ज्वल भविष्य देख रहे हैं।'
जम्मू-कश्मीर मामले पर वीना मलिक ने किया ये शर्मनाक Tweet
अनुच्छेद 35A अनुच्छेद 35A संविधान में शामिल प्रावधान है जो जम्मू और कश्मीर विधान- मंडल को यह अधिकार प्रदान करता है कि वह यह तय करे कि जम्मू और कश्मीर का स्थायी निवासी कौन है और किसे सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों में विशेष आरक्षण दिया जायेगा, किसे संपत्ति खरीदने का अधिकार होगा, किसे जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में वोट डालने का अधिकार होगा, छात्रवृत्ति तथा अन्य सार्वजनिक सहायता और किसे सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों का लाभ मिलेगा। अनुच्छेद 35A में यह प्रावधान है कि यदि राज्य सरकार किसी कानून को अपने हिसाब से बदलती है तो उसे किसी भी कोर्ट में चुनौती नहीं दी जा सकती है।
पुलिस हिरासत से रिहा हुए पहलवान जल्द करेंगे अपनी अगली रणनीति का ऐलान
दिल्ली में आदिवासियों के प्रदर्शन के बीच मणिपुर की यात्रा पर इंफाल...
बारिश ने रोका IPL फाइनल, सुपर किंग्स को 215 का लक्ष्य
हरियाणा के जींद मे AAP की तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे केजरीवाल
हिमाचल के CM सुक्खू ने दिल्ली में केजरीवाल से की मुलाकात, केंद्रीय...
पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर अनुराग ठाकुर ने रखा...
CBI ने भ्रष्टाचार के मामले में रोल्स-रॉयस, अधिकारियों के खिलाफ दर्ज...
पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई का वीडियो देखकर...
शाहबाद डेरी हत्याकांड को लेकर उपराज्यपाल सक्सेना पर बरसे केजरीवाल
भाजपा सरकार बेटी नहीं, बेटी के साथ अपराध करने वालों को बचाती है:...