Tuesday, May 30, 2023
-->
article 370 revoked Kangana Ranaut says its a Historic step

मोदी के इस फैसले से बेहद खुश नजर आईं कंगना, कहा- देश को ये आजादी मुबारक...

  • Updated on 8/5/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज 5 अगस्त को जम्‍मू-कश्‍मीर पर मोदी सरकार (modi government) ने एक बड़ा फैसला लेकर पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है। जी हां, हमारे देश के गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) ने आज राज्‍यसभा (rajya sabha) में एक बड़ा ऐलान करते हुए जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 (article 370) हटाने का संकल्प पेश किया है।

जम्मू-कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति के बीच अनुपम खेर ने किया ट्वीट, कहा- शुरुआत हो चुकी है

कुछ ने सरकार के इस फैसले की आलोचना की तो कई लोगों ने शांति की उम्मीद की
वहीं इस ऐतिहासिक फैसले के बाद लोगों में भी हलचल देखने को मिल रही है। कुछ ने सरकार के इस फैसले की आलोचना की तो कई लोगों ने शांति की उम्मीद की। ऐसे में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इस बड़े फैसले पर अपनी प्रतीक्रियाएं दे रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड की बेबाक अदाकार कंगना रनौत ने भी इस फैसले पर खुलकर बोला है। 

#JammuAndKashmir: मोदी सरकार के बड़े फैसले पर बॉलीवुड में भी मची हलचल, सामने आए ये रिएक्शन

कंगना रनौत ने भी इस फैसले पर खुलकर बोला
उन्होंने इस असंभव कदम को एक ऐतिहासिक कदम बताया और पीएम मोदी की जमकर सराहना की। इसके साथ कंगना ने कहा कि 'धारा 370 को खत्म करना लंबे समय से था, यह आतंकवाद मुक्त राष्ट्र की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। वह सिर्फ एक दूरदृष्टा नेता नहीं हैं बल्कि उनके पास जरूरी साहस और क्षमता भी है जो उसे हकीकत बना सकती है जिसे आप सोच भी नहीं सकते। मैं इस ऐतिहासिक दिन पर जम्‍मू-कश्‍मीर सहित पूरे भारत को बधाई देती हूं। हम एक साथ मिलकर एक बहुत ही उज्ज्वल भविष्य देख रहे हैं।'

जम्मू-कश्मीर मामले पर वीना मलिक ने किया ये शर्मनाक Tweet

अनुच्छेद 35A
अनुच्छेद 35A संविधान में शामिल प्रावधान है जो जम्मू और कश्मीर विधान- मंडल को यह अधिकार प्रदान करता है कि वह यह तय करे कि जम्मू और कश्मीर का स्थायी निवासी कौन है और किसे सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों में विशेष आरक्षण दिया जायेगा, किसे संपत्ति खरीदने का अधिकार होगा, किसे जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में वोट डालने का अधिकार होगा, छात्रवृत्ति तथा अन्य सार्वजनिक सहायता और किसे सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों का लाभ मिलेगा। अनुच्छेद 35A में यह प्रावधान है कि यदि राज्य सरकार किसी कानून को अपने हिसाब से बदलती है तो उसे किसी भी कोर्ट में चुनौती नहीं दी जा सकती है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.