Monday, Oct 02, 2023
-->

चीन को करारा जवाब देगा भारत, रेल नेटवर्क से जुड़ेगी अरुणाचल की सीमा

  • Updated on 2/5/2017

Navodayatimes

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। चीन को जवाब देने के लिए भारत ने अरुणाचल प्रेदश की सीमा तक रेल नेटवर्क का विस्तार करने का प्लान तैयार किया है। बताया जा रहा है कि राज्य के लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने और सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेल नेटवर्क बिछाने का काम जल्द शुरू किया जा सकता है।

इसके लिए सरकार ने अरुणाचल प्रदेश के  तवांग तक रेल नेटवर्क तैयार करने का ब्लू प्रिंट तैयार हो चुकी है। जल्द ही सर्वे का काम भी शुरू हो जाएगा। शुरू में यहां तीन ट्रैक तैयार करने की योजना है। रेल मंत्रालय के मुताबिक इस प्रोजेक्ट में करीब 70 हजार करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है।  

इस संबंध में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राजन गोहेन ने बताया कि रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर हम सीमा तक रेल नेटवर्क के विस्तार की तैयारी कर रहे हैं।  जिसमें तीन रेलवे लाइनों के लिए हमने सर्वे करने का काम भी शुरू कर दिया है।

ये तीन रेल लाइनों में भालुकपुंग से तवांग, सिलाफाटर से बामा और मुर्कागलेलेक से पासीघाट होते हुए रूपई तक है। इसके बाद इनका भी विस्तार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि नेटवर्क के विस्तार के दौरान कही-कही ट्रैक की ऊंचाई 500 से 900 फीट तक भी हो सकती है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.