Thursday, Mar 30, 2023
-->
assam-assembly-election-congress-rahul-gandhi-bjp-caa-sobhnt

असम में आज राहुल गांधी जारी करेंगे कांग्रेस का घोषणा पत्र, इन 5 वादों का होगा जिक्र

  • Updated on 3/20/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। असम विधानसभा चुनावों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे। जिसमें राहुल की उन पांच गारंटी की भी चर्चा होगी जो उन्होंने  शुक्रवार को असम के लोगों को’देते हुए कहा था कि असम में अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो सीएए लागू नहीं होगा और छह घंटे के अंदर चाय श्रमिकों का दैनिक वेतन बढ़ाकर 365 रुपये कर दिया जाएगा। गांधी ने विधानसभा चुनाव के लिये तैयार असम की अपनी यात्रा के पहले दिन चुनावी रैली में कॉलेज के छात्रों, चाय कामगारों समेत सभी वर्ग के लोगों को आश्वासन दिये।     

ADR की रिपोर्ट में खुलासा- बंगाल चुनाव के पहले चरण में 25 प्रतिशत दागी उम्मीदवार

कांग्रेस सीएए को लागू नहीं करेगी
उन्होंने डिब्रूगढ़ जिले में लाहोवल कॉलेज के छात्रों, चाबुआ में चाय कामगारों और डूमडूमा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस असम विधानसभा में यह सुनिश्चित करेगी कि संशोधित नागरकिता कानून (CAA) लागू न किया जाए। गांधी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सत्ता में आने पर हम अन्य राज्यों में भी इसे लागू होने से रोकेंगे।      दिसंबर 2019 में यह कानून पारित होने के बाद असम में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। कांग्रेस नेता ने चाबुआ में डिनजॉय चाय बागान में कामगारों से मुखातिब होते हुए कहा कि हम सत्ता में आने के छह घंटे के अंदर चाय र्किमयों का दैनिक वेतन 167 रुपये से बढ़ाकर 365 रुपये कर देंगे।      

सी वोटर सर्वे : पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पर भी भारी पड़ेगी आम आदमी पार्टी  

मैं नरेन्द्र मोदू नहीं हूं
उन्होंने कहा कि मेरा नाम नरेन्द्र मोदी नहीं है और मैं झूठ नहीं बोलता। कोई क्या बोलता है उसे बोलने दीजिये लेकिन मैं आपको गारंटी देता हूं कि सरकार बनते ही आपको 365 रुपये मिलने लगेंगे। गांधी ने कहा कि कांग्रेस पांच गारंटियां देती है, जिनमें पांच साल में युवाओं के लिये पांच लाख सरकारी नौकरियां, प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली और गृहिणियों को प्रतिमाह दो हजार रुपये देना, सीएए लागू न करना और चाय कामगारों का वेतन बढ़ाने की गारंट शामिल है। इससे पहले, डिब्रूगढ़ जिले में कॉलेज के छात्रों के साथ चर्चा के दौरान गांधी से जब पूछा गया कि क्या भाजपा धर्म और राजनीति को आपस में मिला रही है तो उन्होंने जवाब दिया कि भगवा पार्टी समाज के विभिन्न वर्गों के बीच विभाजन पैदा करने के लिये धर्म का नहीं बल्कि नफरत का इस्तेमाल करती है।       

कोर्ट का जजों, वकीलों के कोरोना टीकाकरण संबंधी अर्जी पर आगे सुनवाई से इनकार

RSS पर किया हमला
उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म दुश्मनी नहीं सिखाता। हिंदू धर्म में कहां लिखा है कि नफरत फैलानी चाहिये? भाजपा ने समाज को बांटने के लिए नफरत का इस्तेमाल किया। वे चाहे जो कर लें पर कांग्रेस प्यार और सौहार्द बढ़ाएगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का अप्रत्यक्ष तौर पर जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि नागपुर में एक ताकत देश को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है’’ लेकिन युवाओं को प्यार और विश्वास से इस कोशिश को रोकना होगा, क्योंकि वे देश का भविष्य हैं।      

कांग्रेस लाएगी शांति
गांधी ने कहा कि 20 साल पहले असम हिंसा से त्रस्त था लेकिन कांग्रेस की सरकार बनी तो उसने शांति और विकास सुनिश्चित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा का काम है तोडऩा, हमारा काम है जोडऩा। कांग्रेस नेता ने कहा कि नफरत और बेरोजगारी के बीच सीधा संबंध है। उन्होंने कहा,‘‘नफरत बढ़ती है तो बेरोजगारी बढ़ती है और बेरोजगारी से नफरत को बढ़ावा मिलता है । क्या आपस में लड़ रहे समाज के दो वर्ग एक साथ कारोबार कर सकते हैं? कारोबार और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिये सौहार्द और भाईचारा होना चाहिये।      

योगी सरकार पर प्रियंका गांधी का तंज, सिद्धार्थ नाथ ने किया पलटवार

राज्य के संसाधनों को बेचने का आरोप
उन्होंने भाजपा पर असम की चाय कंपनियों और गुवाहाटी एयरपोर्ट जैसे राज्य के संसाधन बाहरियों को बेचने का भी आरोप लगाया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गांधी ने कहा कि देश में फिलहाल‘हम दो, हमारे दो’की सरकार है। जिनमें दो संसद के अंदर (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर इशारा करते हुए) हैं और दो बाहर (अडानी और अंबानी) हैं। उन्होंने कहा कि असम के संसाधन और दौलत असमी जनता के लिये होनी चाहिये। राज्य सरकार यहां की जनता के हितों के हिसाब से चलनी चाहिये।  

 

ये भी पढ़ें:

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.