Saturday, Dec 02, 2023
-->
Assembly session has become a political weapon, Kejriwal will again apologize : Adesh Gupta

विधानसभा सत्र बना राजनैतिक हथियार, एलजी पर लगाए आरोप पर फिर माफी मांगेंगे केजरीवाल: आदेश गुप्ता

  • Updated on 9/1/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पिछले पांच दिनों से विधानसभा का सत्र चल रहा है लेकिन केजरीवाल इन पांच दिनों में सिर्फ अपना चेहरा चमकाने और इधर-उधर की बातें कर दिल्ली की जनता का ध्यान अपने ऊपर लगे आरोपों से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, केजरीवाल बताएं कि इन पांच दिनों में दिल्ली की जनता के किन समस्याओं पर विधानसभा में चर्चा हुई। दिल्ली का प्रदूषण, जल, बिजली, जर्जर परिवहन व्यवस्था, नई आबकारी नीति में भ्रष्टाचार और स्कूलों के कमरे बनवाने में हुए भ्रष्टाचार जैसी ज्वलंत समस्याओं पर कोई चर्चा क्यों नहीं की।
        आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो लोकतंत्र का गला घोटकर विधानसभा में विपक्ष को या तो बोलने नहीं देते हैं या फिर उन्हें विधानसभा से बाहर कर देते हैं ताकि वे विधानसभा सत्र को अपने व्यक्तिगत राजनैतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर सके। आप विधायक अपनी मनमानी करते रहे और विधानसभा को एक हथियार के रुप में इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा में उनके विधायक कमल के फूल को जलाते हैं, वेल में आते हैं, आखिर केजरीवाल के इशारे पर इस तरह की करतूतें कर आप विधायक दिल्ली की जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं।
     उन्होने कहा, अपने ही बनाए नियमों का उलंघन करके केजरीवाल सरकार ने भ्रष्टाचार किया और जब उस पर सवाल पूछे गए तो बौखलाहट इतनी बढ़ गई कि संवैधानिक पद पर बैठे उपराज्यपाल के ऊपर भी अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं जिसका कोई प्रमाण नहीं है। केजरीवाल शुरु से ही निराधार आरोप भाजपा नेताओं पर लगा चुके हैं, कोर्ट में साबित नहीं कर पाए और फिर उन्हें लिखित रुप से माफी मांगनी पड़ी थी। एक बार फिर से वहीं बौखलाहट सामने आ चुकी है। आदेश गुप्ता ने दावा किया कि आने वाले समय में उपराज्यपाल पर लगाए गए आरोप में भी केजरीवाल माफी मांगने वाले हैं। 
 

comments

.
.
.
.
.