Saturday, Sep 30, 2023
-->

बाबा रामदेव ने किया अपनी कंपनी पतंजलि के उत्तराधिकारी का ऐलान

  • Updated on 10/1/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि तेजी से बढ़ते उपभोक्ता वस्तुओं क्षेत्र में प्रमुख स्थान पर है। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि उनकी योजना पतंजलि को अगले 4 सालों में सबसे बड़ा एफएमसीजी ब्रांड बनाना है।

रामदेव ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि 10,000 करोड़ के पतंजलि समूह के उत्तराधिकारी कोई व्यापारी या सांसारिक आदमी नहीं बल्कि 500 साधुओं की टीम होगी जिसे उन्होंने प्रशिक्षित किया है। योग गुरु ने कहा कि मैं कभी छोटा नहीं सोचता। रामदेव ने कहा कि वह पतंजलि समूह के अगले 100 सालों के बारे में सोचते हैं और वह अपने उत्तराधिकारी को अपने पीछे छोड़कर जाएंगे।

राजनीति में आने पर ये दी रजनीकांत और कमल हासन ने प्रतिक्रिया

इसके अलावा उन्‍होंने इलाज के लिए गोमूत्र के उपचार पर जोर देते हुए मुस्लिम समुदाय को भी इसे औषधि के तौर पर अपनाने की सलाह दी। रामदेव ने कहा कि कुरान में लिखा है कि गोमूत्र इलाज के लिए प्रयोग किया जा सकता है। कुछ लोग पतंजलि को निशाना बना रहे हैं कि यह एक हिंदू की कंपनी है।

रामदेव ने कहा कि मेरा हमदर्द और हिमालय दवा कंपनी को पूरा समर्थन है। हिमालय समूह के फारूक भाई ने मुझे योगग्राम के लिए जमीन दान दी है। यदि कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं तो वह सिर्फ नफरत की दीवार खड़ी कर रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.