Friday, Sep 29, 2023
-->
before rafel jets indian aif force gets 83 tejas fighter planes vbgunt

फ्रांस के राफेल से पहले  ही वायूसेना को मिला तेजस विमानों का जत्था

  • Updated on 5/28/2020

नई दिल्ली टीम डिजिटल। चीन (china) का रवैय्या लगातार आक्रामक होता जा रहा है। भारत (india) में भी मोदी सरकार (modi government) किसी भी स्तर के दुश्मन के सामने सिर झुकाकर चलने की हामी नहीं  है। ऐसे में सेनाओं ने सरहदों (border) पर उड़ते युद्ध के बादलों को पहचान लिया है। सेना (indian armed forces) के तीनों अंग अपनी तैयारियों को मुकम्मल करने में लगे हैं। ऐसे में स्वदेशी विमान तेजस की दूसरी स्क्वॉर्डन को वायूसेना में शामिल किया गया है। इस बात के बहुत दूर तक जाने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। इस नई स्क्वॉर्डन को फ्लाइंग बुलेट्स नाम दिया गया है। 

लद्दाख सीमा पर चीन के तेवर को लेकर प्रशांत भूषण ने RSS चीफ भागवत पर किया कटाक्ष

वायु सेनाध्यक्ष आरकेएस भदौरिया ने खुद उड़ाया तेजस विमान
बुधवार को एयर फोर्स की स्क्वॉर्डन फ्लाइंग बुलेट्स की शुरुआत की गई। इस मौके के लिए खुद वायूसेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने तेजस लड़ाकू विमान में बैठकर आसमान में लंबी उड़ान भरी। तमिलनाडू के कोयंबटूर के पास सुलूर एयरफोर्स स्टेशन पर LCA तेजस विमान से भरी स्क्वॉर्डन फ्लाइंग बुलेट्स को एयर फोर्स को समर्पित किया गया है।

Amphan: राहत अभियानों के लिए तैयार भारतीय वायुसेना, प्रभावित इलाकों में पहुंचाएगी जरूरी सामान

वायुसेना में शामिल हुई तेजस विमानों की दूसरी स्क्वॉर्डन 
तेजस विमानों से लैस ये दूसरी स्क्वॉर्डन है जिसके लिए वायूसेना ने हल्के लड़ाकू विमान तेजस को हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड HAL से खरीदा है। इससे पहले नवंबर 2016 में वायूसेना पचास हजार करोड़ रुपए में 83 तेजस मार्क 1 विमान खरीद चुकी है। 

J-K: पुलवामा-शोपियां में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन, एयर चीफ मार्शल ने कहा हम 24 घंटे तैयार

इसी साल भारतीय वायूसेना को मिलेगी 36 राफेल विमानों की खेप
गौरतलब है कि इसी साल वायूसेना को फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप भी मिलने जा रही है। इससे पहले ही तेजस विमानों से भरी फ्लाइंग बुलेट्स की खेप एक बड़ा राहत पैकेज साबित होगी। गौरतलब है कि 1965 में एयरफोर्स स्क्वॉर्डन 18 को तीव्र और निर्भय के स्लोगन के साथ शुरु किया गया था। तेजस को चौथी पीढ़ी सबसे हल्के विमान से की जाती है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.