Monday, Jun 05, 2023
-->
bihar assembly election rjd jdu bjp nitish kumar sobhnt

बिहार में नतीजे कभी भी मार सकते हैं पलटी, 99 सीटों का मार्जिन 2000 से भी कम

  • Updated on 11/10/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।  बिहार (Bihar) में आज मतों की गिनती चल रही है। सुबह से आए रुझानों के आंकड़ों पर ध्यान दे दो पता चलता है कि एनडीए (NDA) गठबंधन सबसे आगे चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी (BJP) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। सुबह-सुबह आए आंकड़ो में शुरुआत में  महागठबंधन को बढ़त मिली थी मगर बाद में पासा पलटकर एनडीए के हाथों में चला गया। 

Covid-19: 80% ICU बेड आरक्षित रखने पर रोक के खिलाफ हाई कोर्ट जाए AAP सरकार- SC

12 बजे तक 20 फीसद मतों की हुई गिनती
बता दें अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बिहार में 12 बजे तक केवल 20 फीसद मतों की गिनती हुई थी अभी 80 फीसद मतों की गिनती बाकी है। ऐसे में बताया जा रहा है कि 99 सीटों के रुझान ऐसे हैं। जहां वोटों का मार्जिन 2000 से भी कम है। वहीं 54 विधानसभा सीट ऐसी है जहां वोटों को मार्जिन 1000 से भी कम है और 28 सीटें ऐसी भी है जहां वोटों का मार्जिन 500 वोटों से भी कम है। 

MP By- Election: रुझानों को लेकर BJP का कमलनाथ- दिग्गी पर तंज, कही ये बात

सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा ध्यान
कोरोना की वजह से इस बार पहले से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि परिणाम देरी से आ सकता है। क्योंकि चुनाव आयोग ने इस बार मतदान केंद्रों की संख्या को बढ़ाकर 72,723 से 1,06515 कर दिया था। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के उपायों का भी ध्यान में रखा गया था। 

मप्र उपचुनावः रुझानों में भाजपा 18 और कांग्रेस सात सीटों पर आगे

एनडीेए को मिला स्पष्ठ बहुमत
अभी तक आए आंकड़ों के अनुसार एनडीए को अभी तक स्पष्ठ बहुमत मिला है। अभी तक एनडीए 127 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन भी 103 सीटों पर पकड़ बनाए हुए है। अभी तक मिले आंकड़ों के अनुसार बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं दूसरे नंबर पर आरजेडी 64  सीटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.