नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बिहार चुनाव में नीतीश कुमार (Nitish kumar) की अगुवाई वाले एनडीए (NDA) ने एक बार फिर से वापसी की है। पार्टी को 243 सीटों में से 125 सीटों पर जीत मिली है। एनडीए को इन चुनावों में पूर्ण बहुमत मिल चुका है। इसके बावजूद जेडीयू (JDU) के 14 मंत्रियों में से 8 को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं बीजेपी (BJP) कोटे से 8 को जीत मिली है। बिहार में फिर से एनडीए सरकार, बहुमत के आंकड़े को किया पार
125 सीटों के साथ मिला बहुमत इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) के परिणाम का रोमांच खत्म हो चुका है। देर रात तक संस्पेंस चलता रहा। अंततः एनडीए सरकार की फिर से वापसी हुई है। राज्य के 243 विधानसभा में एनडीए को 125 तो महागठबंधन को 110 मिले है। जबकि लोजपा को 1 सीट ही मिली है। वहीं औवैसी की पार्टी को 5 सीटों पर जीत हासिल हुई है।
हालांकि बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम पूरी तरह नाटकीय रहा।जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। क्रिकेट की मैच की तरह एनडीए और महागठबंधन में जोरदार टक्कर चला। राजद 75 सीट लेकर सबसे बड़ीपार्टी बनकर उभऱी। तो वहीं बीजेपी पहली बार 74 सीटें लेकर दूसरे नंबर की पार्टी बनी। सत्ताधारी जदयू तीसरो पायदान पर फिसलते हुए महज 43 सीटें ही ले पाई, जबकि कांग्रेस को 19 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। वहीं वाम दलों को 16 सीटों पर विजयी रही। औवैसी की पार्टी को 5 सीटें मिली। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) को 4 और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को 4 सीटों पर जीत मिली है.
चिराग पासवान के लोजपा का जहाज डूबा, लेकिन नीतीश की JDU को पहुंचा गया नुकसान
बिहारियों को दिया धन्यवाद चुनाव आयोग ने 223 सीटों के रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसमें एनडीए 114 सीटें जीत चुकी है। जबकि 11 सीटों पर बढ़त हासिल की है। दूसरी तरफ महागठबंधन 104 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं 6 सीटों पर आगे चल रही है। पीएम मोदी,गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके बिहारवासियों को एनडीए के पक्ष में समर्थन करने के लिये धन्यवाद किया है।
शिवसेना नेता शिंदे बने महाराष्ट्र के सीएम, फडणवीस ने ली डिप्टी सीएम...
कांग्रेस का तंज, कहा- महाराष्ट्र में ‘देवेंद्र और एकनाथ’ के साथ आने...
पंजाब यूनिवर्सिटी बदलाव, अग्निपथ योजना के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव...
कंगना ने सत्ता गंवा चुके शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निकाली भड़ास
एकनाथ शिंदे : जानिए महाराष्ट्र के सीएम बनने तक का पूरा सियासी...
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सिन्हा ने की तमिलनाडु के सीएम स्टालिन से...
शिवसेना के बागियों को अलग होने के अपने फैसले पर होगा अफसोस : संजय...
कांग्रेस बोली- मोदी-शाह के नेतृत्व वाली BJP को हर कीमत पर चाहिए सत्ता
नड्डा, शाह की अपील के बाद फडणवीस ने स्वीकार किया डिप्टी सीएम का पद
SEBI ने रियल एस्टेट कंपनी पाश्र्वनाथ डेवलपर्स पर लगाया प्रतिबंध