Thursday, Mar 30, 2023
-->
bird-dropped-wire-on-pink-line-metro-stopped-passengers-upset

पिंक लाइन पर पक्षी ने गिराया तार, थम गई मेट्रो, परेशान हुए यात्री 

  • Updated on 12/26/2022

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के एक सेक्शन पर सेवाएं करीबन डेढ़ घंटे तक बाधित रहीं। दरसअल बिजली दौड़ती एक ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) लाइन पर एक पक्षी की चोंच से कोई तार का टुकड़ा गिर गया जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और मेट्रो ट्रेन थम गईं। यात्रियों को हालंाकि इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। 
      मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को मजलिस पार्क को शिव विहार से जोड़ने वाली 58 किलोमीटर लंबी इस लाइन पर मौजपुर और शिव विहार के बीच डाउन लाइन पर, शिव विहार की ओर जाने वाली लाइन पर जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार के बीच 11.15 बजे तार क्षतिग्रस्त होकर टूट गया था। इसके बाद ट्रेन जहां-तहां रूक गईं और इस पर यात्रियों ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि 
45 मिनट से खड़े हैं, कोई सूचना नहीं मिल रही है। वहीं एक यात्री ने कहा कि इस लाइन पर पहले ही हालत खराब है, ट्रेन धीमी चलती है, आठ मिनट में ट्रेन मिलती है और आज सेवाएं ही ठप हैं। 
       इसके बाद करीबन 1.14 बजे मेट्रो ने बताया कि सेवाएं ठीक कर दी गई हैं। पूरे मामले पर दिल्ली मेट्रो के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि ओएचई पर किसी पक्षी ने तार गिरा दिया था, जिससे फेज और अर्थ शॉर्ट हो गया। परिणामस्वरूप एक ओएचई तार अलग हो गया। डीएमआरसी की ओएचई रखरखाव टीम मौके पर पहुंची और अलग हुए तार ओएचई के हिस्साद्ध की मरम्मत का काम कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि जब मरम्मत की जा रही थी तब शिव विहार से मौजपुर के बीच अप लाइन के माध्यम से एक लाइन पर सेवाओं को बनाए रखा गया। बता दें कि ऐसा पहले भी कई बार हुआ है जब पक्षियों ने तिनके, तार गिराकर लाइन का बाधित किया है।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.