Friday, Sep 29, 2023
-->
BJP attacked, said that all corruption in Delhi happens at the behest of Kejriwal

बीजेपी ने बोला हमला, कहा केजरीवाल के इशारे पर होते हैं दिल्ली में सारे भ्रष्टाचार

  • Updated on 4/1/2023

नई दिल्ली /सुनील पाण्डेय : भारतीय जनता पार्टी ने आज यहां विपक्षी दलों एवं दिल्ली की सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी पर पलटवार करते हुए हमला बोला है। साथ ही कहा कि आम आदमी पार्टी एवं कुछ दलों ने लोकतांत्रिक और न्यायिक व्यवस्था के प्रति अपमान और तिरस्कार की सभी सीमाएं लांघ दी हैं। इसके लिए वेदना भी है और आक्रोश भी।
 भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी, जिनका भ्रष्टाचार अब पूर्णत: स्थापित होता जा रहा है, जिस निम्न स्तर तक चली जा रही है, वह सिर्फ कष्ट देने वाला ही नहीं, आक्रोश देने वाला भी है। भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल पूरी तरह से विक्षिप्त हो गए हैं। उन्होंने जिस तरह की भाषा, शैली और भाव भंगिमा का इस्तेमाल किया है वो निम्नतम स्तर की है।
 उन्होंने कहा कि अब तथ्यों के साथ यह सामने आ रहा है कि सिर्फ मनीष सिसोदिया ही नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी के अन्य लोग भी भ्रष्टाचार के द्वारा दिल्ली की नई शराब नीति को प्रभावित करने के लिए जिम्मेदार थे। स्वयं को कट्टर ईमानदार का तगमा देने वाले अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी अब भ्रष्टतम भ्रष्ट सिद्ध होते जा रही है। इसलिए इन्हें कोई न कोई स्वांग तो रचना ही है।
 उन्होंने कहा कि सवाल प्रधानमंत्री की डिग्री का नहीं था, बल्कि अरविन्द केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार का था, जिसे प्रधानमंत्री की डिग्री विषय के ओट में वे छुपाने का प्रयास कर रहे थे। जो चीज सार्वजनिक है, यूनिवर्सिटी की वेब साईट पर उपलब्ध है, उसे मांगने के लिए कोर्ट में जाना, कुछ और नहीं, सिर्फ और सिर्फ कोर्ट का समय बर्बाद करने के साथ साथ संवैधानिक उपकरणों का दुरुपयोग ही है।
 भाजपा सांसद ने कहा कि आम आदमी पार्टी वह पार्टी है, जिसने दिल्ली को अद्भुत शराब नीति दी थी-एक शराब की बोतल के बदले एक बोतल मुफ्त। दिल्ली वासियों को मिल रही फ्री की रेवडिय़ों में सबसे ज्यादा फ्री की रेवड़ी बेवड़ों के लिए थी।  
  उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आवश्यकता से ज्यादा शराब सेवन से मानसिक संतुलन असंतुलित हो जाता है, शायद अरविंद केजरीवाल के साथ ऐसा ही हुआ है, जिससे वे पूरी तरह से विक्षिप्त से नजर आ रहे हैं।  इससे दो चीजें स्पष्ट होती जा रही है। जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग उन्होंने किया है, वह भारत की राजनीति में भाषा, शैली और भाव-भंगिमा की दृष्टि से निम्नता के स्तर पर है। लिहाजा, यह कहने में कोई संकोच नहीं कि अरविन्द केजरीवाल नैतिक दृष्टि से भ्रष्टतम और राजनैतिक दृष्टि से निम्नतम स्तर पर आ चुके हैं।
  भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पढ़ाई-लिखाई की तो बात कर रहे हैं, लेकिन हैं केजरीवाल  'पढ़ेÓ तो हैं, लेकिन 'लिखेÓ नहीं हैं। ये किसी फाइल पर लिखते (हस्ताक्षर) नहीं करते, लेकिन फाइल पढ़ते जरुर हैं। यही कारण है कि अपने पास कोई विभाग जान बूझकर नहीं रखा। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि सारे भ्रष्टाचार केजरीवाल के इशारे पर ही होते हैं, लेकिन वह ये सारे काम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जैसे लोगों से कराते हैं ताकि खुद बचे रहें और अगर जांच भी हुई तो दूसरे फंसें।

ममता बनर्जी पर भाजपा का अटैक

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी हमला बोला। साथ ही कहा कि अगर ममता जी यह बोलती हैं कि यदि किसी मुस्लिम के घर पर पथराव हुआ तो बर्दाश्त नहीं करूंगी, तो क्या ये हिन्दू समुदाय को लांछित करने का प्रयास नहीं है?
ममता बनर्जी आखिर कौन सा चश्मा चढ़ा रखा है। उन्होंने कहा कि अब इनकी वो वैगन-आर नहीं दिखती, मैं बंगला नहीं लूंगा लेकिन ले लिया, मैं सुरक्षा नहीं लूंगा लेकिन ले ली। कोई एक बिंदु बता दीजिए जिन पर इन्होने अपना स्टैंड कायम रखा हो। इसलिए हम इनको सबसे बड़ा स्वांग रचने वाला कहते हैं। 
 

comments

.
.
.
.
.