Thursday, Sep 28, 2023
-->
bjp-candidate-parvesh-verma-unleash-the-public-and-publicity-slogans-of-bharat-mata-ki-jai

Video: 5 साल का मांगा हिसाब तो 'भारत माता की जय' के नारे लगा निकल लिए BJP प्रत्याशी

  • Updated on 5/7/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।12 मई को होने वाले चुनावों के लिए दिल्ली पूरे तरीके से तैयार हो चुकी है। सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोक दी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। इस वीडियो में पश्चिमी दिल्ली से संसदीय क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा का है। 

संपत्ति विवाद में बुरा फंसा देवर, भाभी ने चलाएं दांत तो साले ने भी किया वार

आपको बता दें कि इस रविवार 12 मई को चुनाव होने वाले हैं जिसके प्रचार के लिए वो अपने पांच सालों तक काम को लेकर जनता से खास बातचीत कर रहे थे। इसी बातचीत के दौरान भीड़ में से एक शख्स ने पूछां कि पिछले पांच सालों में आपने क्या क्या काम किया है ? 

राहुल गांधी ने साधा PM पर निशाना, कहा - मोदी ने माल्या और चौकसी को दी गरीबों की जमीन

इस सवाल को सुनते ही  प्रवेश वर्मा ने वहां रखें पर्चाों की तरफ इशारा करते हुे कहा कि इनको पढ़ लें। इतना सुनकर  उस शख्स ने कहा कि हमें पर्चा नहीं पढ़ना है बल्कि आपके मुंह से सुनना है।इस पर  प्वेश वर्मा ने कुछ भी जवाब नहीं दिया और भारत माता की जय के नारे लगवा दिए।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.