Sunday, Jun 11, 2023
-->
bjp mp ravi kishan said about sushant singh rajput death case pragnt

सुशांत केस में BJP सांसद रवि किशन ने कहा- जल्द ही सारे चेहरे होंगे बेनकाब

  • Updated on 9/3/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस की जांच देश की 3 बड़ी एजेंसी कर रही हैं। ऐसे में हर किसी को उम्मीद है कि जल्द सच सबके सामने आएगा। हाल ही में इस केस को लेकर बात करते हुए गोरखपुर से बीजेपी (BJP) सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने बताया कि मुझे पूरा विश्वास है कि जल्द ही सारे चेहरे बेनकाब होंगे।

एक्शन से भरपूर होगी ऑल्ट बालाजी और जी5 की 'बैंग बैंग - द साउंड ऑफ क्राइम्स'

जल्द ही सच सबके सामने होगा
उन्होंने आगे कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या या आत्महत्या हुई थी, हत्या किसने करवाई या आत्महत्या करने में उन्हें किसने उकसाया, किसने उन्हें ड्रग्स दिया, नशे की मात्रा कितनी दी गई थी ये सारी बातें पूरे देश के सामने 100% आएंगीं।
आपको बता दें कि सीबआई, ईडी और एनसीबी सुशांत केस को लेकर फुल एक्शन में है। तीनों ही एजेंसी अपने अपने स्तर पर काफी गंभीरता के साथ इस केस का सच खोजने में लगी हुई है।

अधूरा रह गया सुशांत का ये सपना! धोनी के बाद इस क्रिकेटर की करना चाहते थे बायोपिक

रिया के इंटरव्यू को लेकर उठे सवाल
बताते चले कि सुशांत मामले में रिया का इस तरह से चैनलों को इंटरव्यू देना, रिया का खुद को बेगुनाह साबित करने का आसान तरीका बताया जा रहा है। हालांकि रिया के खिलाफ कई सबूत सीबीआई के पास हैं। ड्रग को लेकर रिया और उसके दोस्तों के साथ हुई बातचीत की चैट सामने आने के बाद रिया पर ड्रग को लेकर पूछताछ और केस भी दर्ज किया गया है।उम्मीद है कि सीबीआई के हाथ कुछ बड़ी जानकारी लगे।

अधूरा रह गया सुशांत का ये सपना! धोनी के बाद इस क्रिकेटर की करना चाहते थे बायोपिक

14 जून को मिला था सुशांत का शव
14 जून को मुंबई में स्थित सुशांत के ब्रांदा वाले अपार्टमेंट में उनका शव मिला था। इस केस में मुंबई पुलिस जांच कर रही थी लेकिन सुशांत के परिवार के पटना में एफआईआर कराने के बाद से बिहार पुलिस ने भी इस केस में जांच शुरू कर दी। इसके बाद मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के बीच तनातनी बढ़ने लगी जिसके बाद अब आखिरकार ये केस सीबीआई को ट्रांसफर किया जा चुका है। इसके साथ ही ईडी भी इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है।

यहां पढ़े सुशांत केस से जुड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.