Monday, Jun 05, 2023
-->
bjp-once-again-termed-farmer-movement-as-inspired-by-politics-criticized-albsnt

BJP ने एक बार फिर किसान आंदोलन को बताया राजनीति से प्रेरित, की आलोचना

  • Updated on 11/29/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बीजेपी ने किसान आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताते हुए आज कहा कि इस आंदोलन में गलत तत्व घुस गए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम ने आंदोलन में पाकिस्तान समर्थक और खालिस्तान समर्थक नारे लगाने पर गहरी आपत्ति जताई है। उन्होंने दावा किया कि किसानों को इससे कोई लेना-देना नहीं है। इसे उग्रवादी और राष्ट्रविरोधी ताकतों ने हाइजैक कर लिया है।   

हैदराबाद चुनाव में BJP नेताओं की फौज उतरने पर ओवैसी का तंज, बोले- अब बस ट्रंप का आना बाकी

उन्होंने कहा कि आंदोलन में नई-नई गाडियों और नए-नए कपड़े पहनकर आ रहे लोग किसान नहीं हो सकते। किसान आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताते हुए उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में गलत तत्व घुस गए हैं और कांग्रेस भी सरकार का विरोध करने के लिए उन्हें गुमराह कर रही है। उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की भी आंदोलन को हवा देने के लिए आलोचना की। बीजेपी नेता ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों के दौरान गरीब मजदूरों को उन्होंने खाना नहीं दिया लेकिन अब किसान आंदोलन में भाग लेने वालों के लिए वह टैन्ट लगवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की चिंता बीजेपी को हमेशा से रही है।

राज्यपाल ने योगी सरकार के लव जिहाद वाले धर्मांतरण रोधी अध्यादेश को दी मंजूरी, आज से लागू

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ही किसानों को 6000 रुपये दिए, यूरिया दिया, उनकी उपज खरीदी, उनके हित में अनेक फैसले लिए और अब भी उनसे बातचीत करना चाहते हैं। उत्तराखंड में पार्टी मामलों के प्रभारी गौतम ने दावा किया कि केंद्र सरकार और त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की उपलब्धियों की बदौलत 2022 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा 70 में से 60 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के कामों और जनसेवा से हम 60 सीटें जीतेंगे और प्रदेश में लगातार दो बार सरकार बनाने का रिकार्ड बनाएंगे।  वर्ष 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा को 70 में से 57 पर विजय मिली थी।    

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.