Saturday, Sep 30, 2023
-->
btsm will demand to take back indian land from china by giving memorandum to mps of all parties

कांग्रेस, भाजपा,सभी दलों से चीन के कब्जे से भारतीय भूमि वापस लेने की मांग करेगा बीटीएसएम

  • Updated on 11/15/2021

नई दिल्ली / टीम डिजिटल।  1962 में हुए युद्ध के बाद चीन द्वारा भारतीय भूमि पर किये गए कब्जे से उस जमीन को मुक्त कराने के लिए आरएसएस के अनुषांगिक संगठन भारत तिब्बत सहयोग मंच ने अभियान शुरु किया है। इसके तहत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी से लेकर भाजपा व अन्य दलों के सांसदों को ज्ञापन दिया जाएगा। 

आरएसएस के संगठन ने शुरु किया सांसदों को ज्ञापन देने का अभियान 

इस अभियान में सांसदों को उस संकल्प का भी स्मरण कराया जाएगा, जिसे चीन के कब्जे वाली भारतीय भूमि को वापस लेने के लिए कांग्रेस शासन में संसद के दोनों सदनों में पारित किया गया था। मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल ने अभियान की शुरुआत पर कहा कि देश हमें सब कुछ देता है तो हमारा भी फर्ज है कि हम भी देश के लिए कुछ करें।

‘पृथ्वीराज’ का Teaser हुआ रिलीज, धर्म के लिए लड़ते दिखे अक्षय कुमार

गोयल ने कहा कि अतीत का गौरव वर्तमान सरकार ही वापस ला सकती है। क्योंकि यह राष्ट्रवादी सरकार है।
उन्होंने कहा कि संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार के नेतृत्व में बीटीएसएम ने इस अभियान को आरंभ किया है। मंच के कार्यकर्ता देश भर में अतीत का पुराना गौरव वापस  दिलाने के लिए सभी दलों के सांसदों, अन्य जन प्रतिनिधियों एवं सक्षम अधिकारियों को ज्ञापन दे रहे हैं। उस संकल्प को याद दिलाने का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत संसद के दोनों सदनों में यह संकल्प लिया गया था कि 1962 के युद्ध में चीन द्वारा भारत की कब्जा की गई भूमि को भारत किसी भी कीमत पर वापस लेगा।

लखीमपुर हिंसाः पूर्व जज की निगरानी में जांच को तैयार UP सरकार

उन्होंने कहा कि 14 नवंबर 1962 को इस संकल्प को लिया गया था, लेकिन इतने वर्ष बाद भी यह संकल्प अधूरा ही है। उसी संकल्प को याद दिलाने का कार्य मंच द्वारा सांसदों को ज्ञापन देकर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ज्ञापन देने के अलावा जिला व कस्बा स्तर पर भी गोष्ठी व अन्य कार्यक्रम का आयोजन भी संकल्प स्मरण दिवस के रूप में किया जा रहा है। 

comments

.
.
.
.
.