Thursday, Mar 30, 2023
-->
budget 2021 nirmala sitaraman agriculture petrol diesel sobhnt

बजट 2021: सरकार ने पेट्रोल पर 2.50 रुपए और डीजल पर 4 रुपए का लगाया कृषि सेस

  • Updated on 2/1/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्र सरकार ने इस बार दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल-डीजल पर कृषि सेस लगा दिया है, हालांकि इसका नुकसान ग्राहकों को न होकर कंपनियों को झेलना पड़ेगा, सरकार इस पैसे को इस्तेमाल किसानों के फायदे के लिए करेगी। ऐसा लग रहा है कि सरकार कोरोना के समय में पेट्रोल-डीजल पर मुनाफा कमाने वाली कंपनियों से अब वसूली कर रही है। 

Budget 2021: बजट में भारतीय रेलवे के लिए बड़ा ऐलान, आवंटित किए गए 1,10,055 करोड़ रुपए

पेट्रोल-डीजल पर लगाया सेस
सरकार ने ऐलान किया है कि प्रतिलीटर पेट्रोल पर 2.50 और डीजल पर प्रतिलीटर 4 रुपए का कृषि सेस लगाने की व्यवस्था की है। इसके अलावा सरकार ने मौलिक उत्पाद शुल्क (BED) और विशेष उत्पाद शुल्क (SAED) कम कर दिया है। जिससे इसका वजन आम लोगों पर नहीं पढ़ेगा। अब इस नियम के बाद अनब्रान्डेड पेट्रोल के दाम 1.4 रुपए से 1.8 रुपए तक बीईडी लगेगा। वहीं इसके अलावा अनब्रांडेड पेट्रोल और डीजल पर क्रमश: 11 रुपए से 8 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है। 

Budget 2021: किसानों को मिली बड़ी सौगात, बढ़ा कृषि लोन लिमिट 

बढ़ा कृषि लोन का टारगेट
दरअसल कृषि कानूनों को लेकर देश में जो माहौल देश में बना हुआ है, उसे देखते हुए सरकार द्वारा किसानों के लिए कृषि ऋण की लिमिट को बढ़ाने का फैसला काफी अहम माना जा रहा है। बता दें कि ये पहली बार नहीं है, हर बार बजट में सरकार कृषि लोन के टारगेट को बढ़ाती है।

इसके अलावा वित्त मंत्री ने बजट के 6 स्तंभों के बारे में बताया। उन्होंने कहा 2021-22 का बजट 6 स्तंभों पर टिका है। जिसमें पहला स्तंभ स्वास्थ्य और कल्याण और वहीं दूसरा भौतिक और वित्तीय पूंजी और अवसंरचना, तीसरा अकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना, 5वां-नवाचार और अनुसंधान और विकास, 6वां स्तंभ-न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन है। 

Budget 2021: 75 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को बड़ी राहत, नहीं भरना होगा ITR

रेलवे के लिए रिकॉर्ड 1,10,055 करोड़  का प्रावधान
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि रेलवे के लिए रेल योजना 2030 तैयार है। रेलवे के लिए रिकॉर्ड 1,10,055 करोड़ का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि अब 46 हजार किलोमीटर रेलवे लाइन पर बीजली से ट्रेनें दौड़ेंगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा एनआरपी (NRP) 2023 के ड्राफ्ट पर तेजी से काम चल रहा है। इसके साथ ही पर्यटन वाले रेलवे ट्रैक पर नए और आधुनिक कोच तैयार किए जाएंगे। वित्त मंत्री ने चेन्नई मेट्रो के दूसरे चरण के लिए 63 हजार करोड़ रुपए आवंटित किये हैं।

 

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.