Wednesday, Mar 29, 2023
-->
budget-is-the-roadmap-for-the-development-of-women-farmers-and-amritkal-prahlad-patel

महिलाओं, किसानों के विकास और अमृतकाल का रोडमैप है बजट : प्रह्लाद पटेल 

  • Updated on 2/1/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्रीय जल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बजट को अमृतकाल का रोडमैप बताते हुए कहा कि हम दुनिया में अपनी अर्थव्यवस्था को 10वें से 5वें स्थान पर ले आए इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। 
     उन्होने कहा, सबसे मेहनती मध्यम वर्ग के लिए अभी व्यक्तिगत श्रेणी में पांच लाख रुपए की आय वालों को आयकर नहीं देना पड़ता है लेकिन नई कर व्यवस्था में इस छूट की सीमा को बढ़ाकर सात लाख रुपये करने का प्रस्ताव है। महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए दीनदयाल अन्तयोदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 81 लाख स्वयं सहायता समूहों से जोड़कर कामयाबी हासिल की है। 
       प्रह्लाद पटेल ने कहा, गोबरधन योजना के तहत 500 प्लांट, महिलाओं-बालिकाओं के नाम पर दो वर्षों की अवधि के लिए 7.5 फीसदी की दर पर दो लाख रुपए तक की जमा देगा। कृषि कर्ज बढ़ाकर 20 लाख करोड़ का लक्ष्य तय किया है। उन्होने कहा कि यूनिटी माल की स्थापना के जरिए एक जिला-एक उत्पाद की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.