Saturday, Dec 09, 2023
-->
By giving online task, miscreants cheated young man of Rs 9.5 lakh

Rewari: ऑनलाइन टास्क देकर शातिरों ने युवक से ठगे साढ़े 9 लाख रुपये

  • Updated on 11/20/2023

रेवाड़ी, 20 नवम्बर : जिला के गांव निखरी के एक युवक को ऑनलाइन टास्क में फंसाकर साढ़े 9 लाख से अधिक की राशि ठग ली। टास्क से पूर्व शातिरों ने होटल व रेस्टारेंट की रेटिंग देने के बदले में कुछ पैसे पीड़ित के खाते डालकर लालच दिया था। जिससे पीड़ित शातिरों के चंगुल में फंस गया।

 

 

 

साईबर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव निखरी के योगेश कुमार ने बताया कि 6 अक्तूबर को उसके पास किसी अंजान नंबर से फोन आया था और फोनकर्ता ने होटल व रेस्टोरेंट की ऑनलाइन रेटिंग (रिव्यू) के बदले पैसे कमाने का झांसा दिया। फोनकर्ता एक लिंक भेजा, जिस पर एक होटल की रेटिंग देने के बाद उसे 150 रुपये प्राप्त हुए। जिससे वह उनके झांसे में आ गया और फोनकर्ता ने अधिक पैसे कमाने का लालच देकर ऑनलाइन 4 टॉस्क पूरे करने को कहा।

 

 

 

फोनकर्ता ने उसे इंस्टाग्राम गु्रप में एड कर दिया। पहला टास्क पूरा करने पर उसे हजार के बदले 1300 रुपये प्राप्त हुए। दूसरे टास्क के लिए उन्होंने उससे 5 हजार रुपये लगाने को कहा। जिस पर उसने 5 हजार रुपये फोन-पे कर दिया। टास्को के लिए फोनकर्ता ने झांसे में लेकर उसके खाते से अलग-अलग समय पर कुल 954706 रुपये अपने विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवा लिये। लेकिन उसे जब एक भी पैसा नहीं मिला तो ठगी का अहसास हुआ और 1930 पर फोन पर शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद उसने अब साईबर थाना को शिकायत दी है। पुुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

comments

.
.
.
.
.