Sunday, May 28, 2023
-->
by sharing the picture of indira-rahul gandhi, congress said-history is repeating...

इंदिरा-राहुल गांधी की तस्वीर साझा कर बोली कांग्रेस-इतिहास दोहरा रहा है...

  • Updated on 7/26/2022

नई दिल्ली/नेशनल ब्यूरो। जंजीर बढ़ा कर साध मुझे, हां, हां दुर्योधन! बांध मुझे। बांधने मुझे तो आया है, जंजीर बड़ी क्या लाया है? रामधारी सिंह दिनकर की इस कविता के साथ कांग्रेस ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राहुल गांधी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। साथ में लिखा है इतिहास दोहरा रहा है...

राहुल गांधी हिरासत में, सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में दे रहे थे धरना
कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा हुई इन तस्वीरों के जरिए पार्टी इतिहास में हुए घटनाक्रम को याद करा रही है। इंदिरा गांधी की धरने पर बैठी जो तस्वीर साझा की गई है, वह 1977 के आम चुनाव के नतीजे आने के बाद की है। कांग्रेस वह चुनाव हार गई थी। इंदिरा गांधी रायबरेली से खुद अपना चुनाव हार गई थीं। मोरार जी देसाई के नेतृत्व में जनता पार्टी की सरकार केंद्र की सत्ता में आई थी। इंदिरा उस वक्त केंद्र सरकार के निशाने पर थीं। 

नेशनल हेराल्ड मामलाः ED के दफ्तर सोनिया गांधी से पूछताछ, कांग्रेस का सत्याग्रह
करीब 55 साल बाद कांग्रेस आरोप लगा रही है कि केंद्र में बैठी सरकार विपक्ष को निशाना बना रही है। मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी के सांसदों और नेताओं के साथ संसद परिसर से राष्ट्रपति भवन की ओर विरोध मार्च करते वक्त विजय चौक पर हिरासत में ले लिए गए थे। हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल वहीं धरने पर बैठ गए। उनकी इसी तस्वीर को 55 साल पुराने घटनाक्रम से जोड़ते हुए कांग्रेस ने इंदिरा की तस्वीर के साथ साझा किया और लिखा-इतिहास दोहरा रहा है...

नोएडा के कांग्रेसियों ने दिल्ली में दी गिरफ्तारी
मीडिया से बात करते हुए राहुल ने कहा कि सभी सांसद यहां महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर बात की, लेकिन पुलिस ने हमें बैठने नहीं दे रही है और हिरासत में ले रही है। उन्होंने कहा कि हम बेरोजगारी, महंगाई, देश की जनता की आवाज उठा रहे हैं। ये जो पूरा सिस्टम है, इसको अंबानी-अडानी चला रहे हैं। ये अंबानी-अडानी की सेना है।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.