Wednesday, Dec 06, 2023
-->
case-filed-against-arms-dealer-sanjay-bhandari

रॉबर्ट वाड्रा के करीबी आर्म्‍स डीलर संजय भंडारी के खिलाफ मामला दर्ज

  • Updated on 10/16/2016

नई दिल्ली (टीम डिजिटल): रक्षा मंत्रालय के अधिकारी द्वारा की शिकायत के बाद संजय भंडारी के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। विवादित आर्म्स डीलर और कंसल्टेंट संजय भंडारी के खिलाफ संसद मार्ग थाने में मामला दर्ज हुआ है।

रिपोर्ट : मुश्किल हो जाएगा नौकरी पाना, जानें क्यों ?

बता दे कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की लंदन में बेनामी संपत्ति के मामले में भी संजय भंडारी का नाम सामने आया था। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी की शिकायत के बाद भंडारी के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि भंडारी के पास से रक्षा मंत्रालय के अति गुप्त कागज़ात बरामद हुए थे। यह कागज़ात उनके सहयोगी अशोक शंकर के डिफेन्स कॉलोनी स्थित घर से बरामद हुए थे।

J&K: उरी अटैक मे बडा खुलासा, सीढी की मदद से सीमा में घुसे थे आतंकी

यही कारण है कि आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय भी भंडारी के खिलाफ जांच कर रहे हैं। संजय भंडारी और अशोक शंकर से पुलिस जल्द बरामद दस्तावेजों के संबंध में पूछताछ करेगी। दक्षिण दिल्ली में रहने वाले संजय भंडारी के घर इनकम टैक्स विभाग की ओर से अप्रैल में की गई छापेमारी से खुलासा हुआ था कि वह कुछ ही सालों में करोड़पति बन गए।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.