नई दिल्ली (टीम डिजिटल)। सीबीआई ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत एक महत्वपूर्ण उच्च तकनीक वाली टेलीमेडिसिन परियोजना का ठेका एक निर्माण कंपनी को देने के लिए कथित तौर पर सांठगांठ की ।
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने अपनी जांच में यह भी पाया कि कंपनी ने नौ करोड़ रूपये से अधिक की परियोजना का काम कथित रूप से एक छोटी कंपनी को सौंपा, जिससे राजकोष को तीन करोड़ रूपये से अधिक का नुकसान हुआ।
उन्होंने आरोप लगाया है कि नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड :एनसीसीएफ: द्वारा दिये जाने वाला ठेका अंजानेया बिजनेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया जो कथित तौर पर सिविल निर्माण के क्षेत्र में काम करती है। इस कंपनी को टेलिमेडिसिन परियोजना के संचालन का कोई अनुभव नहीं था, जिसमें नवीनतम दूरसंचार तकनीक में विशेषज्ञता की दरकार होती है।
इस टेलिमेडिसिन परियोजना के तहत उत्तर प्रदेश के दस जिलों के मरीज और डॉक्टर संजय गांधी स्नातकोत्तर चिकित्सा विज्ञान संस्थान की मदद से संचार के साधनों द्वारा सुपर स्पेशियलिस्टों से संपर्क कर सकते हैं।
सूत्रों ने बताया कि घोटाले की तीन वर्ष की जांच के बाद सीबीआई ने हाल ही में गाजियाबाद की विशेष अदालत में इस मामले में आरोप पत्र दाखिल किया, जिसमें एनसीसीएफ के तत्कालीन परियोजना प्रबंधक ए के सक्सेना (फिलहाल आरडीएसओ में पदस्थापित), उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा के तत्कालीन महानिदेशक एम सी शर्मा (वर्तमान में अवकाशप्राप्त), उत्तर प्रदेश सरकार में तत्कालीन संयुक्त सचिव राम कुमार प्रसाद (वर्तमान में सेवानिवृत्त), अंजानेया बिजनेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक प्रशांत सक्सेना और कंपनी को आरोपी बनाया है।
दिल्ली में एक दशक बाद एकीकृत MCD अस्तित्व में आई, चुनाव की अटकलें शुरू
‘AAP’ के अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस से माफी की मांग की, कानूनी...
के. चंद्रशेखर राव ने कहा- किसान चाहें तो बदल सकते हैं सरकार
84 के दंगा पीड़ितों संबंधी नीति में भर्ती में वरीयता की परिकल्पना है,...
भाजपा ने पूर्वोत्तर में ‘भ्रष्टाचार की संस्कृति’ को समाप्त किया: शाह
सुप्रीम कोर्ट ने घोटाला मामलों में FIRs को एक जगह करने का दिया आदेश
दिल्ली को अतिरिक्त पानी देने की योजना से ‘पीछे हटे’ BJP शासित हिमाचल,...
मेहुल चोकसी के खिलाफ देश में ‘अवैध प्रवेश’ का आरोप डोमिनिका ने लिया...
कांग्रेस ने महंगाई को लेकर मोदी सरकार को घेरा, ‘‘भ्रम‘’पैदा करने का...
सरेआम युवक पिटाई के बाद सुआ घोंपकर कर दी हत्या