Monday, Oct 02, 2023
-->
Changed technology in LHB coaches of trains saved several crores of rupees

रेलगाडिय़ों के एलएचबी कोच में बदली तकनीक से बचाए कई करोड़ रूपए

  • Updated on 4/10/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को रेलगाडिय़ों को समय पर चलाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होने देरी के सभी कारणों से निपटने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि रॉलिंग स्टॉक मेंटीनेंस पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। 
        रेलवे एलएचबी रेलगाडिय़ों को एंड ऑन जनरेशन से हैड ऑन जनरेशन में बदल रही है। इससे रेलगाडिय़ों में लगने वाले जनरेटर कार को हटाया जा सकेगा। अब तक अप्रैल-मार्च 2022-23 की अवधि के दौरान 292.95 करोड़ रूपए मूल्य के 2.68 करोड़ लीटर डीजल की बचत हुई है।  
       शोभन चौधुरी ने गतिशीलता में वृद्धि के क्षेत्र में नई दिल्ली-हावड़ा और नई दिल्ली-मुम्बई रेलमार्गों पर रेलगाडिय़ों को 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार करने के लिए रेल कॉरीडोर को अनुकूल बनाने की योजना पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होने बताया कि उत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले सैक्शनों में रेल पथ, बिजली, सिग्नल प्रणाली में बदलाव किए जा रहे हैं और यह कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। अधिकारियों को निरीक्षणों और रात्रिकालीन गश्त पर बल दिया और कहा कि हर स्तर के अधिकारी ये निरीक्षण समय-समय पर करें।
 

comments

.
.
.
.
.