Tuesday, Oct 03, 2023
-->
chinese-media-states-that-india-cant-go-long-bashing-china

चीन को नीचा दिखाकर भारत कभी आगे नहीं बढ़ सकता : चीनी मीडिया

  • Updated on 6/8/2016

नई दिल्ली, टीम डिजिटल : भारत और अमेरिका के रिश्ते दिन प्रतिदिन अच्छे और संजीदा होते जा रहे हैं। इधर, चीन खुद को एक वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित करने की पुरजोर कोशिश कर रहा है और हर लिहाज में भारत को मात देने की कवायद में है।

ऐसे में अमेरिका और भारत के रिश्ते चीन के लिए खतरे की घंटी साबित होते नजर आ रहे हैं। बीते दिनों मोदी और ओबामा की मुलाकात के बाद ओबामा  की ओर से चीन पर आई टिप्पणी पर चीनी मीडिया का बयान आया है।

चीनी मीडिया ने आज लिखा कि भारत चीन को नीचा दिखाकर कभी भी ऊपर नहीं जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार दिवसीय यात्रा पर चीनी मीडिया ने कहा, अमेरिका और भारत बस मुद्दों को गर्माती है और बेबात चर्चा करती है। 
चीन के खिलाफ रणनीति बनाकर भारत कभी भी ऊपर नहीं उठ सकता है। 

चीन को अपना दुश्मन मानने वाला भारत ये नहीं समज पा रहा है कि चीन को नकारकर भारत दूर तक नहीं जा सकता है। उसे चीन की मदद लेनी होगी। चीन के साथ हाथ से हाथ मिलाकर चलने में ही दोनों देश की भलाई है। एक दूसरे पर भरोसा करके और एक दूजे को मदद करके ही दोनों आगे बढ़ सकते हैं। 

चीन के साथ आर्थिक और व्यापारिक संपर्कों को और गभीर करने के लिए दोनों को कई फैक्टर्स पर काम करना होगा। ऐसे एक दूसरे को बार बार नीचा दिखाने से काम नहीं होगा। 

गौरतलब है कि ओबामा ने भी कहा कि चीन और पाकिस्तान से ज्यादा भरोसा भारत पर किया जा सकता है। भारत इन दोनों देशों के मुकाबले ज्यादा भरोसेमंद है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.

comments

.
.
.
.
.