Wednesday, Mar 29, 2023
-->
Chirag paswan Ram Vilas paswan Nitish kumar Bihar Election BJP JDU sohsnt

चिराग ने फिर साधा नीतीश पर निशाना, बोले- कुर्सी बचाने के लिए मोदी के पीछे-पीछे घूम रहे

  • Updated on 11/4/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के बेटे और लोक  जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेता चिराग पासवान (Chirag paswan) ने एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार अब नरेन्द्र मोदी के नाम पर और महागठबंधन का डर दिखाकर अपनी सराकर बनाना चाहते हैं कि उन्होंने खुद क्या किया है यह नहीं बताते।  

ओडिशा-राजस्थान सरकार ने पटाखों की बिक्री पर लगाई रोक, बिक्री पर देना होगा 10 हजार का जुर्माना

2014 में मोदी का किया था विरोध
वह ट्वीट करके पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहत हैं कि साल 2014 के चुनावों में नरेन्द्र मोदी का खुलकर विरोध करने वाले नीतीश कुमार अब उनके पीछे-पीछे घूम रहे हैं। वह एक और ट्वीट में कहते हैं कि आदरनीय मुख्यमंत्री जी आपने क्या किया है यह किसी  को नहीं पता और महागठबंधन का डर दिखाकर सरकार बनाना चाहते हैं। आपने 5 साल में क्या काम किया यह कब बताएंगे। 

US Elections: राष्ट्रपति चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर पनीर टिक्का क्यों हुआ ट्रेंड, जाने वजह....

 

बिहार में हुआ 54.15 फीसद मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव (BiharElections2020) के आज दूसरे चरण  के लिये 94 सीटों के लिये मतदान हो गया है। राज्य के इन 94 सीटों पर पर जनता ने अपना बहुमुल्य मत दे दिया है। इस तरह 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए 165 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका है। आज 1463 प्रत्याशियों के किस्मत ईवीएम में कैद हो चुका है। इससे पहले पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर मतदान हुआ था। चुनाव आयोग ने बताया कि राज्य में शाम 6 बजे तक कुल  54.15 फीसदी फीसदी मतदान हुआ है।

 

यहां पढ़ें अन्य महत्वपूर्ण खबरें-

comments

.
.
.
.
.