Sunday, Jun 04, 2023
-->
Congress cannot go with someone who supporting BJP, demanding return Bharat Ratna

राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने की मांग करने, भाजपा का साथ देने वाले के साथ नहीं जा सकती कांग्रेस

  • Updated on 5/23/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने आम आदमी पार्टी को समर्थन न देने की प्रशासनिक, राजनीतिक और कानूनी तीन वजह बताई और कहा कि समर्थन करके बाबा साहब अम्बेडकर, पंडित नेहरू और सरदार पटेल, लाल बहादुर शास्त्री, और नरसिम्हा राव द्वारा लिए गए विवेकपूर्ण फैसलों के विरोध में खड़े नजर आएंगे। 
    उन्होने बताया दूसरा, यदि यह अध्यादेश पारित नहीं होता है, तो केजरीवाल को एक विशेषाधिकार मिल जाएगा शीला दीक्षित, मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और श्रीमती सुषमा स्वराज को नहीं था। उन्होने कहा, मूल रूप से सहकारी संघवाद के सिद्धांत दिल्ली के लिए सुसंगत नहीं हैं यह बात बाबा साहेब अंबेडकर ने कही थी कि दिल्ली को किसी स्थानीय प्रशासन के अधीन नहीं, उपराज्यपाल, राज्यपाल, प्रशासक के माध्यम से प्रशासित किया जा सकता है। 
      अजय माकन ने कहा, राजधानी में केंद्र सरकार सालाना विभिन्न सेवाओं पर लगभग 37,500 करोड़ रुपये खर्च करती है, जिसका वित्तीय बोझ  दिल्ली सरकार द्वारा साझा नहीं किया जाता है। राजनीतिक कारण पर बोले कि आप ने राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने, राज्यसभा में विपक्ष के उम्मीदवार का विरोध, भाजपा का समर्थन किया। गुजरात, गोवा, हिमाचल, असम, उत्तराखंड में भाजपा के लिए केजरीवाल का समर्थन और कर्नाटक चुनावों में, जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ उम्मीदवार खड़े किए, इससे सवाल उठता है कि केवल उन्हीं राज्यों में वह ऐसा क्यों करते हैं, जहां कांग्रेस मुख्य विपक्षी या सत्ताधारी पार्टी है ।  
 

comments

.
.
.
.
.