Friday, Sep 29, 2023
-->
congress-leaders-bluntly-neither-alliance-with-aam-aadmi-party-nor-support-on-ordinance

कांग्रेस नेताओं की दो टूक, आम आदमी पार्टी से न गठबंधन, न अध्यादेश पर समर्थन

  • Updated on 5/29/2023

-दो नेताओं ने अध्यादेश समर्थन की राय दी थी लेकिन नहीं मिली तवज्जो 
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस के अधिकांश नेताओं ने समर्थन न देने के पक्ष में अपनी राय जताई है। दिल्ली के नेता आम आदमी पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के गठबंधन के पक्ष में भी नहीं हैं। 
      पाटी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी की मौजूदगी में दिल्ली के नेताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल, दिल्ली के पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली, हारून यूसुफ और पूर्व विधायक सुभाष चोपड़ा, देवेंद्र यादव व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी मौजूद थे। सूत्रों की माने तो लवली और चोपड़ा ने अध्यादेश के समर्थन के पक्ष में राय रखी। 
       अन्य कांग्रेसी नेता इस पक्ष में नहीं थे कि अध्यादेश को समर्थन दिया जाए। हालंाकि यह बात भी सामने आई कि कांग्रेस के समर्थन देने पर भी अगर अध्यादेश पारित हो गया तो। कांग्रेस के एक नेता ने कहा, पार्टी की नीति है वह राष्ट्रीय राजधानी की सरकार को संपूर्ण शक्तियों के पक्ष में नहीं है फिर इस अध्यादेश से दूरी बेहतर है। 
       बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के नेता कह चुके हैं कि समर्थन देकर बाबा साहब अम्बेडकर, पंडित नेहरू और सरदार पटेल, लाल बहादुर शास्त्री, और नरसिम्हा राव द्वारा लिए गए विवेकपूर्ण फैसलों के विरोध में जहां खड़े नजर आएंगे। वहीं यदि यह अध्यादेश पारित नहीं होता है, तो केजरीवाल को एक विशेषाधिकार मिल जाएगा जो शीला दीक्षित, मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और श्रीमती सुषमा स्वराज को नहीं था। 
       कांग्रेस नेताओं ने याद दिलाया कि बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा था कि सहकारी संघवाद का सिद्धांत दिल्ली के लिए सुसंगत नहीं हैं। इसीलिए अध्यादेश का न तो समर्थन करना चाहिए और न ही आम आदमी पार्टी जो अक्सर सुविधा के हिसाब से भाजपा के साथ खड़ी होती है उससे गठबंधन करना चाहिए। इस मुद्दे पर लवली, चोपड़ा ने जहां फोन नहीं उठाया वहीं औपचारिक तौर पर दूसरे नेता भी चुप रहे। हां, अब उम्मीद है कि कांग्रेस दो-चार दिन में औपचारिक तौर पर इसका ऐलान कर देगी।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.