Friday, Jun 02, 2023
-->
congress pc chacko resignation sonia gandhi sobhnt

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता PC चाको ने दिया इस्तीफा, सोनिया को भेजा पत्र

  • Updated on 3/10/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको (PC Chacko) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। चाकों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा सौप दिया है। अपने इस्तीफे में चाको ने केरल कांग्रेस पर बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होने कहा है कि केरल में उनके साथ काम करना मुश्किल हो रहा है।   

 


इस्तीफे को लेकर खुल कर कुछ नहीं बोले चाको 
बता दें चाको ने अपने इस्तीफे को लेकर कुछ नहीं कहा है। मगर अंदाज लगाया जा रहा है कि केरल में हुए चुनाव के दौरान जिस तरह से सीटों का बंटवारा हुआ था। उसस चाको नाराज थे। बता दें चाको केरल की त्रिशुर संसदीय लोकसभा सीट से प्रतिनिधित्व करते थे। अभी चाको ने अपने इस्तीफे को लेकर ज्यादा कुछ खुल कर नहीं कहा है।

प्रसिद्ध वैज्ञानिक यू आर राव को गुगल ने किया याद, डूडल बनाकर दी श्रद्धांजलि

केरल में 6 अप्रैल में होने वाले हैं चुनाव
बता दें केरल में 6 अप्रैल को मतदान होने वाले हैं।  और 2 मई को परिणाम आने वाले हैं। केरल में 160 विधानसभा की सीटें हैं। बता दें चुनावों से एन वक्त पहले पीसी चाको ने केरल में पार्टी का साथ छोड़ दिया है। पीसी चाको ने कहा है कि पार्टी की गतिविधियों और कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते  हुए कहा है कि पार्टी में उम्मीदवारो के चयन में लापरवाही हुई है और आवंटन समूहो के आधार पर हुआ है।  इसके लिए पीसी चाको ने 2 बजे प्रेस कांफ्रेस भी बुलाई थी। चाको सवाल उठाते हुए कहते हैं कि केरल में कांग्रेसी होना बहुक मुश्किल है। वह कहते हैं अगर आप कांग्रेस के किसी समूह से हैं तो आप के लिए आसान है नहीं तो आप के लिए बहुत दिक्कतें हो सकती है। वह कहते हैं कि पार्टी राज्य में बहुत सक्रिय नहीं है।   

प. बंगाल: शिव मंदिर में की पूजा अर्चना के बाद ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से किया नामांकन

जल्द ही पार्टी की आंख खुलेगी
बता दें चाको ने पार्टी का इस्तीफा देते हुए यह उम्मीद जताई है कि इससे पार्टी की आंख खुलेगी। चाको अपनी प्रेस कांफ्रेस में कहते हैं कि वह केरल में पार्टी के काम से नाराज हैं। वह कहते हैं कि राज्य में पार्टी दिनों-दिन कमजोर होती जा रही है। वह कहते हैं कि अगर मेरे इस्तीफे से पार्टी की आंख खुलती है तो वह समझेंगे मेरा मकसद पूरा हो गया है ।  वह कहते हैं कि लंबे समय से वह लम्बे समय से पार्टी छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं।    

 

ये भी पढ़ें:

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.