Thursday, Jun 01, 2023
-->
congress presidential election-arrangement to see the list of delegates to those contesting

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव लडऩे वालों को दी गई डेलीगेट की सूची देखने की व्यवस्था

  • Updated on 9/15/2022

नई दिल्ली/नेशनल ब्यूरो। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव लडऩे के इच्छुक नेताओं को डेलीगेट्स की सूची (निर्वाचक मंडल के सदस्यों की सूची) देखने की व्यवस्था अखिल भारतीय कांग्रेस (एआईसीसी) दफ्तर में कर दी गई है। साथ ही हर डेलीगेट को पार्टी की ओर से क्यूआर कोड वाला पहचान पत्र जारी किया गया है, जिसे प्रदेश स्तर पर देख कर उनकी पहचान की जा सकती है।

हिंदू धर्म ‘ओम शांति’ का संदेश देता है, भाजपा ‘अशांति’ पैदा कर रही: राहुल गांधी 
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में डेलीगेट्स की सूची में पारदर्शिता नहीं होने और फर्जी की आशंका जताए जाने को खारिज करते हुए कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है। पार्टी संविधान के अनुसार जिन नेताओं को चुनाव लडऩा है, उन्हें डेलीगेट्स की सूची देखने की व्यवस्था उनके दफ्तर में की गई है। हाल में कांग्रेस सांसदों शशि थरूर, मनीष तिवारी, प्रद्युत बारदोलोई, काॢत चिदंबरम और अब्दुल खालिक ने मिस्त्री को पत्र लिखकर पीसीसी डेलीगेट की सूची मुहैया कराने का आग्रह किया था। 

आने वाले वर्षों में वैश्विक दूध उत्पादन में होगी उल्लेखनीय वृद्धि-केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
वीरवार को यहां एक प्रेस कान्फ्रेंस में मिस्त्री ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्य) अगले पार्टी अध्यक्ष को एआईसीसी डेलीगेट तथा नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए अधिकृत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया का कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव पर कोई असर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश निर्वाचन अधिकारियों (पीआरओ) की बैठक में चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया गया। सभी डेलीगेट को पहचान पत्र दिए जा रहे हैं। ये क्यूूआर कोड वाले पहचान पत्र हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने को इच्छुक व्यक्ति 9,000 से अधिक डेलीगेट की सूची एआईसीसी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण कार्यालय में 20 सितम्बर से देख सकेंगे। वे लोग यह भी पता कर सकते हैं कि किन लोगों के पास ये पहचान पत्र है। 

PM मोदी के जन्मदिन पर आ रहे हैं 8 चीते, नामीबिया पहुंचा विशेष विमान
मिस्त्री ने बताया कि आने वाले दिनों में पीआरओ संबंधित राज्यों में डेलीगेट की बैठक बुलाएंगे और उसमें प्रस्ताव पारित कर नए कांग्रेस अध्यक्ष को इसके लिए अधिकृत किया जाएगा कि वह नए पीसीसी अध्यक्षों की नियुक्ति और एआईसीसी डेलीगेट को नामित करें। उन्होंने कहा कि चुनाव स्वतंत्र प्रक्रिया है। पीसीसी डेलीगेट का चुनाव आमतौर पर सहमति से हुआ है तथा अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पारदर्शी है और आगे भी रहेगी। मिस्त्री के अनुसार, नए कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के बाद पार्टी का अधिवेशन बुलाया जाएगा और फिर कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के गठन और चुनाव की प्रक्रिया होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के संविधान के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में पार्टी के अलावा सीडब्ल्यूसी के 23 सदस्यों में से 12 का चुनाव होगा तथा शेष अध्यक्ष द्वारा नामित किए जाएंगे।  

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.