Tuesday, Mar 21, 2023
-->
control of pollution is not possible without improving roads and public transport: ramvir bidhuri

सड़क और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सुधार के बिना प्रदूषण पर नियंत्रण संभव नहीं:रामवीर सिंह बिधूड़ी

  • Updated on 9/10/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि सड़क और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सुधार के बिना प्रदूषण पर नियंत्रण संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार प्रदूषण पर काबू पाने में नाकामयाब साबित हुई है। उन्होंने सीधेतौर पर दीपावली पर पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि दिल्ली की बदहाल सड़कें  प्रदूषण बढ़ा रही हैं, लेकिन सरकार को इसकी सुध नहीं है। 

सपा कार्यालय के सामने लगा बैनर- 'यूपी प्लस बिहार गई मोदी सरकार'
सरकार प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं कर रही। यही वजह है कि इस साल दिल्ली के लोगों को एक भी ऐसा दिन नसीब नहीं हुआ जब उन्हें सांस लेने के लिए अच्छी हवा मिली हो। पिछले पांच सालों में इस साल सबसे ज्यादा प्रदूषित दिन रहे हैं। 

PM मोदी का आह्वान-  भारत को बनाएं अनुसंधान और नवाचार का केंद्र
बिधूड़ी ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के प्रदूषण पर नियंत्रण के कार्यक्रम की जमीनी हकीकत हर बार सरकार को गलत साबित करती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सुधार नहीं किया जाएगा और सड़कों का रखरखाव नहीं किया जाएगा, तब तक प्रदूषण पर काबू पाना असंभव है। 

एलजी ने बायोडायवर्सिटी पार्क का दौरा किया, दिये कार्य बेहतरी के निर्देश 

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले सात सालों में दिल्ली में डीटीसी की एक भी नई बस नहीं खरीदी गई जिसका नतीजा यह है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट की स्थिति खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हाल ही में जो इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर आई हैं, वे भी केंद्र सरकार ने ही दी हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार इस बार पहली जनवरी से 5 सितम्बर के बीच दिल्ली में एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जब लोगों को अच्छी हवा में सांस लेने का मौका मिला हो। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.