Tuesday, Dec 05, 2023
-->
coronavirus 13 positive case found in ladakh

लद्दाख में कोरोना वायरस से 13 लोग हुए संक्रमित

  • Updated on 3/21/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) अपना कहर बरपा रहा है. इस वायरस के कारण कई लोग प्रभावित हुए है। भारत (India) में कोरोना वायरस से अब तक 271 मामले सामने आ चुके है। वहीं इस बीच लद्दाख (Ladakh) में कोविड 19 (Covid 19) से 13 लोग संक्रमित पाए गए है। बताया जा रहा हैं कि 11 पीड़ित लोग लेह जिले से है और 2 कारगिल (Kargil) में से मामले सामने आए हैं।

कनिका कपूर से मिले थे BOB के बैंक मैनेजर, खुद को आइसोलेट करने से किया मना

देशभर में 271 लोग संक्रमित
 वायरस के कारण कई लोग प्रभावित हुए है। इस वायरस के चलते अब तक 271 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं मरने वालों  कि संख्या 4 हो चुकी है। देश के कई राज्यों ने इस वायरस के खतरे को देखते हुए स्कूल और कॉलेज (College) बंद करने का आदेश दिया है।

मुकेश अंबानी की दौलत को भी निगलता जा रहा है कोरोना वायरस!

अगले 15 दिनों तक रहें सावधान
वहीं देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थय मंत्रालय (Health Ministry) ने प्रेस कांफेंस (Press Confrence) कर देश के सभी नागरिकों को अगले 15 दिनों तक सावधानी बरतने को कहा है। मंत्रालय के स्वास्थय विभाग ने प्रेसवार्ता में कहा है कि सभी नागरिक अगले 15 दिनों तक सामाजिक तौर पर दूरी बनाए रखने को कहा गया है।

PM मोदी की ‘थाली-ताली’ अपील का विज्ञान और आयुर्वेद भी करता है समर्थन, जानिए कैसे

क्या है कोरोना वायरस
जानकारी के लिए बता दें डब्ल्यूएचओ (WHO) के मुताबिक कोरोना वायरस सी- फूड से जुड़ा है। कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है और इससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। यह वायरस ऊंट, बिल्ली तथा चमगादड़ सहित कई पशुओं में भी प्रवेश कर रहा है। खास स्थिति में पशु मनुष्यों को भी संक्रमित कर सकते हैं। इस वायरस का मानव से मानव संक्रमण वैश्विक स्तर पर कम है।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.