Thursday, Mar 30, 2023
-->
delhi-metro-coming-back-on-track-after-koreana

कोरेाना के बाद तेजी से वापसी कर पटरी पर आती दिल्ली मेट्रो 

  • Updated on 12/28/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरेाना महामारी में लॉकडाउन के बाद वर्ष 2022 में एक नई शुरुआत करते हुए दिल्ली मेट्रो ने तेजी से वापसी की। परियोजना और परिचालन के क्षेत्र  में आगे बढ़े और नए एमडी विकास कुमार ने कार्यभार संभाला और चौथे चरण में निर्माण कार्य बढ़े तो दिल्ली मेट्रो की भारत के अलावा इजरायल, मिस्र, मॉरीशस, बहरीन और बांग्लादेश की मेट्रो परियोजनाओं में परामर्शी सेवाओं के लिए बोली लगाई और पूरे साल कई उपलब्धियां नाम कर गया। 
      दिल्ली मेट्रो संग्रहालय में एक प्रदर्शनी से जनवरी शुरू हुआ भारत की आजादी के 75 वर्ष के जश्न में  ब्लू लाइन के यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर एक विशेष रूप से सजी मेट्रो ट्रेन चलाई गई। नई मोबाइल ऐप, वेबसाइट से फरवरी डिजिटल इंडिया, चौथे चरण की लिफ्ट, एस्केलेटर रखरखाव के करार को समर्पित हुआ तो वहीं स्वदेशी नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड  पूरे नेटवर्क पर लागू किया। सीपीडब्ल्यूडी के साथ सेंट्रल विस्टा से मेट्रो स्टेशन जोडऩे के लिए तकनीकी सहायता देने के लिए करार किया।    
       नई दिल्ली स्टेशन पर स्काईवॉक खोलकर मार्च की शुरूआत हुई तो पिंक लाइन के पंजाबी बाग इंटरचेंज भी जनता को समर्पित किया गया। पहली अप्रैल को मेट्रो को नए प्रबंध निदेशक विकास कुमार मिले और अप्रैल में ही बेहतरीन एक्सरे बैगेज स्कैनिंग सिस्टम लगाए गए। मई में मेट्रो ने अपना 28वां स्थापना दिवस मनाया व अगस्त में मेट्रो रेल अकादमी ने विश्वस्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं शुरू की। सितंबर में मेट्रो को फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया तो 
      नवम्बर में रेड लाइन रिठाला से शहीद स्थल न्यू बस अड्डा पर आठ कोच वाली ट्रेन शुरू की गई। साल के आखिर में जापान के भारत से राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने के जश्न का आयोजन हुआ तो वहीं मेट्रो ने भी 20 साल पूरे कर लिए। अब जाहिर है 21 वें साल में प्रवेश के साथ ही कई चुनौतियां सामने होंगी। हालंाकि पूरे साल आर्थिक मामलों पर मेट्रो जरूर संघर्ष करती रही, एक ओर जहां कोरेाना से हुए घाटे की भरपाई नहीं हो पा रही थी तो ऊपर से रिलायंस को भारी भरकम राशि देने का दर्द और मिल गया। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.