Thursday, Mar 30, 2023
-->
delhi-metro-will-be-the-world-s-largest-network-completed-20-years

दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क होगा दिल्ली मेट्रो के नाम, पूरे किए 20 साल  

  • Updated on 12/24/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मेट्रो ने 20 साल पूरे कर लिए हैं और वहीं भारत-जापान राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे हो रहे हैं। मेट्रो प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने इसे ऐतिहासिक सफर बताते हुए कहा, 2002 से शुरू हुई मेट्रो अपना चौथा चरण पूरा करने के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मेट्रो होगी। 
     इस अवसर पर दो दशक की झलकियों को प्रस्तुत करने के लिए एक प्रदर्शनी का उद्घाटन शनिवार को वेलकम मेट्रो स्टेशन पर भारत में जापान के विशिष्ट राजदूत सुजुकी हिरोशी द्वारा भारत में स्थित जाइका के मुख्य प्रतिनिधि सैटो मित्सुनोरी सहित कई अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया। जाइका ने मेट्रो के सभी चरणों के निर्माण हेतु वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान की है। 
      राजदूत सुजुकी हिरोशी ने हिन्दी में अपने संबोधन में भारत-जापान और मैट्रो के संबंधों पर प्रकाश डाला और कहा कि पर्यावरण हितैषी दिल्ली मेट्रो ने कार्बन क्रेडिट उपलब्धि को हासिल किया है प्रशंसनीय है। जाइका के मुख्य प्रतिनिधि सैटो मित्सुनोरी ने बताया कैसे वित्तीय संबंध आज विकास की नई परिभाषा लिख रहे हैं। मेट्रो स्टेशनेां पर जल्द ही इवी वाहनों की चार्जिंग सेंटर भी शुरू करने जा रहा है।
     प्रदर्शनी में प्रमुख लाइनों का उद्घाटन, नई तकनीकों की शुरूआत, अनूठी सुविधाएं, रोचक जानकारियां, विशिष्ट हस्तियों के दौरे को प्रदर्शित किया है। वहीं पहली ट्रेन जिसे तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा 24 दिसम्बर, 2002 को झंडी दिखाकर रवाना किया गया था उसे सजाकर चलाया गया। पहली ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को जब पता चला तो उन्होने इस पर सुखद प्रतिक्रिया दी। 

मेट्रो एक नजर...
-शुरूआत 24 दिसम्बर, 2002 को हुई 
-तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रेड लाइन के 8.4 किमी लंबे शाहदरा से तीस हजारी कॉरिडोर पर पहली ट्रेन रवाना की 
-अभी 12 कॉरिडोर्स पर 286 स्टेशनों के साथ 391 किलोमीटर के मेट्रो नेटवर्क दिल्ली-एनसीआर में है 
-दो कोरिडोर्स पर ड्राइवरलैस ट्रेन चलती हैं 
-चौथे चरण की तीन लाइनों के पूरे होने के बाद 65 किमी का और नया नेटवर्क जुड़ जाएगा। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.