Saturday, Mar 25, 2023
-->
Delhi-NCR players shine in crossminton competition

क्रॉसमिंटन प्रतियोगिता में दिल्ली-एनसीआर के खिलाडिय़ों ने लहराया परचम

  • Updated on 2/4/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। क्रॉसमिंटन अब तेजी से युवाओं में लोकप्रियता हासिल कर रहा है। द्वितीय यूपी स्टेट रैंकिंग प्राइज मनी ओपन क्रॉसमिंटन प्रतियोगिता में दिल्ली-एनसीआर के खिलाडिय़ों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न वर्ग में लड़कियों और लड़कों के वर्ग में 42 खिलाड़ी शामिल हुए। 

अडानी के FPO वापस लेने से देश की छवि पर असर नहीं: सीतारमण 

उत्तर प्रदेश क्रॉसमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अरविंद आनंद ने बताया कि प्रतियोगिता में दिल्ली, गाजियाबाद, बरेली, बुलंदशहर, लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, अलीगढ़ के 42 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि विभिन्न वर्ग में कुल 6 प्रतियेागिताएं हुई। इसके अलावा सिंगल वर्ग में अलग से खिलाडिय़ों के बीच मुकाबला हुआ। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में बॉयज अंडर 12, गल्र्स अंडर 12, बॉयज अंडर 18, मेंस ओपन, वूमेंस ओपन, मास्टर्स 40 से अधिक आयु के बीच मुकाबला हुआ। 

स्पेन में सिख फुटबॉलर से बदसलूकी, रेफरी ने पटका उतारने को कहा 

अरविंद ने कहा कि चालीस वर्ष से अधिक आयु के खिलाडिय़ों में अरविंद, दिनेश कुमार समुझ, दिलीप कुमार वर्मा और दिलीप कुमार ने प्रतियोगिता जीती। मैंस ओपन में  प्रशांत चौधरी, आदित्य सिंह, पीयूष कुमार सिंह, आदेश सैनी ने अपने वर्ग में खिताब जीता। महिलाओं में सीमा चुघ, अद्विता त्यागी, अनवी जैन और काव्यांजलि ने मैडल जीता। अंडर -12 में लड़कों के वर्ग में लक्ष्य तोमर, आधवान पालीवाल, अर्थव और अर्थव मिश्रा ने तथा लड़कियों में अनंता, आनंद ख्याति, न्यासा वाधवा और आनंद आध्या ने प्रतियोगिता में अपना परचम फहराया। अंडर-18 वर्ग में अर्जुन राज शर्मा, भविष्य चौधरी, गौरिश सिंह व अरमान गोयल ने जीत हासिल की। गौर इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की प्रधानाचार्या तिलोत्तमा मालिक ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। 

comments

.
.
.
.
.