Friday, Sep 29, 2023
-->
delhi police denied permission for public meeting on kashmir at gandhi peace foundation

गांधी शांति प्रतिष्ठान में कश्मीर पर जनसभा की इजाजत देने से दिल्ली पुलिस का इनकार

  • Updated on 3/15/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली पुलिस ने कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका का हवाला देते हुए बुधवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान में कश्मीर पर एक जनसभा की अनुमति देने से इनकार कर दिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

देश या विदेश में सरकार की आलोचना करना नागरिकों का अधिकार: कपिल सिब्बल

  •  

यह जनसभा अपराह्न करीब दो बजे होने वाली थी और इसमें हिस्सा लेने वाले लोगों में दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर नंदिता नारायण, जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश हुसैन मसूद, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता एम वाई तारिगामी, फिल्मकार संजय काक, संयुक्त शांति गठबंधन के अध्यक्ष मीर शाहिद सलीम और वरिष्ठ पत्रकार अनिल चमड़िया थे।

उम्मीद है ‘पठान' की सफलता से बॉयकॉट संस्कृति खत्म होगी: शबाना आजमी

  •  

आई पी एस्टेट पुलिस थाने के प्रभारी ने गांधी शांति प्रतिष्ठान को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘ सूचना/स्थानीय तौर जानकारी प्राप्त हुई है कि कुछ गुमनाम समूह 15 मार्च, 2023 को गांधी पीस फाउंडेशन में 'मीडिया ब्लैकआउट इन कश्मीर' (कश्मीर में मीडिया पर पाबंदी) विषय पर अपराह्न तीन बजे सार्वजनिक बैठक की योजना बना रहे हैं। इस बैठक में समूह के सदस्यों का विवरण प्राप्त करने का प्रयास किया गया है, लेकिन उसे सत्यापित नहीं किया जा सका है।

राहुल, विपक्षी नेताओं ने ‘एलारा' और अडाणी समूह की संयुक्त हिस्सेदारी को लेकर उठाये सवाल

  •  

इस जनसभा के आयोजन के मद्देनजर कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की खुफिया सूचना है। इसे ध्यान में रखते हुए आपसे अनुरोध है कि इस जनसभा की अनुमति रद्द करें और कृपया इसके आयोजनकर्ताओं को जल्द से जल्द इसकी सूचना भेजी जाए। '' भाषा रवि कांत धीरज

केजरीवाल ने सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर किया करारा कटाक्ष

comments

.
.
.
.
.